ICC WOMEN T-20 World Cup: एक बार फिर क्रिकेट का बुखार लोगों पर चढ़ने वाला है. साउथ अफ्रिका में होने जा रहा आईसीसी महिला विश्व कप 10 फरवरी को शुरू होगा. 17 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं और इस वर्ल्ड कप में 23 मैच खेले जाएंगे. साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद इस साल फिर भारत की नजर विश्व चैंपियन बनने पर होगी.


आईसीसी महिला टी20 विश्व कप डिटेल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको जानकारी के लिए बता दें ये टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका में होने जा रहा है. जिसकी शुरूआत 10 फरवरी से हो रही है. इसके लिए टीमें पूरी तरह से तैयार हैं और कुछ टीम्स साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी हैं. इस बार मैच काफी खास होने वाला है. भारतीय टीम के सभी प्लेयर्स काफी अच्छी फॉर्म में है.


टी20 विश्व कप में कितने मैच होंगे


इस विश्व कप में कुल 33 मैच खेले जाएंगे, जो न्यूलैंड क्रिकेट ग्राउंड, सैंट जॉर्ज पार्क क्रिकेट ग्राउंड और बोलार्ड पार्क में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट में 10 टीमें आपस में भिड़ती हुई नजर आएंगी. इन टीम्स को दो ग्रुप्स में बांटा गया है. हर टीम एक दूसरे के साथ भिड़ेगी. ये एक राउंड रॉबिन फॉर्मेट होने वाला है. जो दो टीमें ग्रुप में टॉप पर होंगी वह सेमिफाइनल खेलेंगी.


टी20 विश्व कप फाइनल कब है?


महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल रविवार 26 फरवरी को केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का ब्रोडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क करेगा. इस मैच को आप ऑनलाइन भी देख सकेंगे. इसके लिए आपको Disney+ Hotstar App के सब्सक्रिप्शन की जरूरत होगी. 


विश्व कप के लिए भारतीय स्क्वाड


हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे.
रिजर्व: सबभिनेनी मेघना, स्नेह राणा, मेघना सिंह.