ICC World Cup 2023: ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 में दो सप्ताह से भी कम वक्त बचा है. इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है. वर्ल्ड कप के लिहाज से सभी टीमों ने तैयारीयां पूरी कर ली हैं. लगभग सभी टीमों ने अपनी वर्ल्ड कप स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया है. वहीं BCCI चयन समिति ने भी  विश्व कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. हालांकि ICC की मंजूरी के बिना 28 सितंबर तक टीम में बदलाव किया जा सकता है. ऐसे में टीम इंडिया में बड़ा सवाल अक्षर पटेल को लेकर है. क्या वह फिट हैं? अगर नहीं तो स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को मुख्य टीम में शामिल किया जाएगा. हालांकि, क्रिकेट जानकारों का मानना है कि इस पर बातचीत जारी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत टीम ने अपनी स्क्वाड में कोई भी रिजर्व नामित नहीं किया है क्योंकि मेजबान के रूप में उन्हें इसकी जरूरत नहीं है. भारत क्रिकेट टीम किसी भी घायल खिलाड़ी की जगह विश्व कप के लिए आईसीसी की तकनीकी समिति से इजाजत लेकर खिलाड़ियों को बुला सकती है.


आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए सभी टीमें ( All team ICC Mens Cricket World Cup 2023 Squads )


अफगानिस्तान टीम ( Afghanistan World Cup Squad )
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अली खिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक.


ऑस्ट्रेलिया टीम ( Australlia World Cup Squad )
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिचेल स्टार्क.


बांग्लादेश टीम ( Bangladesh World Cup Squad )
शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन कुमेर दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, शाक महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान , हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब.


इंग्लैंड टीम ( England World Cup Squad )
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स.


भारत टीम ( India World Cup Squad )
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, ईशान किशन ,सूर्यकुमार यादव.


नीदरलैंड टीम ( Netherland World Cup Squad )
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ'डोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब ज़ुल्फ़िकार, शारिज़ अहमद, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट.


न्यूजीलैंड टीम ( New Zealand world Cup Squad ) 
केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरियल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग.


पाकिस्तान टीम ( Pakistan world Cup Squad )
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम.


दक्षिण अफ्रीका टीम  ( South Africa world Cup Squad )
तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, लिजाड विलियम्स.


श्रीलंका टीम ( Sri Lanka world Cup Squad ) 
दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उप-कप्तान), कुसल परेरा, पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दुशान हेमंथा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेललागे, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका


Travelling Reserve: चमिका करुणारत्ने.