IND vs AFG T20 Series: अफागिनस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. एसीबी ने टीम की कमान युवा बल्लेबाज इब्राहीम जादरान के कंधों पर दी है. इसके अलावा स्क्वाड में ऑलराउंडर मोहम्मद नबी और राशिद खान को जगह मिली है. साथ ही टीम में अफगानिस्तान दो विकेट कीपर रहमानुल्लाह गुरबाज और इकराम अलीखिल शामिल किया है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अफगानिस्तान टीम में रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान बतौर ऑपनर खेलते हुए नजर आएंगे. इसके बाद टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी इकराम अलीखिल और हजरतुल्लाह जजई निभाएंगे. वहीं, मध्यक्रम में  रहमत शाह समेत नजीबुल्लाह जादरान और मोहम्मद नबी बल्लेबाजी करेंगे. लेकिन टीम के स्टार खिलाड़ी राशिद खान टीम में रहने के बावजूद भी मैदान मैदान पर उतरने की संभावना कम है, क्योंकि वह हाल ही में अपने पीठ की सर्जरी करवा कर टीम में वापसी कर रहे हैं. जबकि, पिछले सीरीज से बाहर रहे स्पिनर  मुजीब उर रहमान टीम में वापस आ गए हैं.


तेज गेंदाबजी यूनिट में स्पिन विभाग की अगुआई  मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी करेंगे, जबकि तेज गेंदाबाज के रूप में फरीद अहमद, फजल हक फारूकी और नवीन उल हक होंगे.



अफगानिस्तान टीम यूएई के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज को 2-1 से जीतकर भारत आई है. ऐसे में कप्तान जादरान इस सीरीज अच्छी शुरुआत कर जीत की लय को बरकरार पर खना चाहेगी. लेकिन भारत को घर में हराा आसान नहीं होगा.


तीनों मैच 7 बजे से खेले जाएंगे
इस सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा. जबकि इसके बाद दूसरा मैच 14 जनवरी को इंदौर में होगा. वहीं, तीसरे मुकाबले में दोनों टीमें 17 जनवरी को बैंगलोर के एन. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने सामने होगी. साथ ही बताते चलें कि तीनों मुकाबले भारतीय वक्त के मुताबकि शाम 7 बजे शुरू होंगे.      


भारत के खिलाफ अफगानिस्तान की टीम ( Afghanistan T20 Squad Against India )
इब्राहिम जदरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह,  इकराम अलिखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, करीम जनत, नजीबुल्लाह जदरान,  अजमुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, फरीद अहमद, फजल हक फारूकी, नवीन उल हक,मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नायब, राशिद खान.