IND vs AUS 2nd T20I Wether: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. टीम इंडिया ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट शिकस्त दी है.  इस रोमांचक मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शानदार पारी खेली थी. अब दूसरे टी20 मैच से पहले दर्शोकों के लिए बुरी खबर आई है. इस मैच में में बारिश खेल बिगाड़ सकती है.  
 
जानकारी के मुताबिक, भारी बारिश की वजह से ग्रीनफील्ड स्टेडियम पानी से भरा हुआ था, जिसकी वजह से अभ्यास में भी परेशानी हुई. वहीं मौसमम विभाग के मुताबिक, कल बारिश खेल में बड़ी बाधा बन सकती है.   



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

AccuWeather के मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, तिरुवनंतपुरम में कल यानी, 25 नवंबर को बारिश होने की संभावना 25% फीसदी है. जो मैच के बीच में परेशानी पैदा कर सकती है. 



हालाँकि, यहां पर यह पहली बार नहीं है कि बारिश खेल के लिए बड़ी समस्या बनी है. इससे पहले भी आईसीसी वर्ल्ड कप के तिरुवनंतपुरम में होने वाले सभी अभ्यास मैच बारिश की भेंट चढ़ गए थे. इसका सबसे बुरा खामियाजा भारतीय क्रिकेट भुगतना पड़ा था. क्योंकि मेगा इवेंट से पहले एक भी टीम इंडिया ने एक भी वॉर्मअप मैच नहीं खेल पाई थी.


भारत संभावित प्लेइंग 11 ( India 2nd T20I Probable Playing 11 )
यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, रवि बिश्नोई.


ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग 11 ( Australia 2nd T20I Probable Playing 11 )
मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (कप्तान और विकेटकीपर), सीन एबॉट, जेसन बेहरेनडॉर्फ, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा.