IND vs AUS: पर्थ को फतह करने के बाद टीम इंडिया दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का सामना करने के लिए एडिलेड पहुंच गई है. भारतीय टीम शुक्रवार, 6 नवंबर को से यहां शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में अपनी जीत की लय को बरकरा रखते हुए गुलाबी गेंद से अपने रिकॉर्ड में सुधार करने की कोशिश करेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला इसलिए खास है कि पहले मैच में अपने निजी कारणों से नहीं खेल पाए नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई है. जबकि पहले मैच में रोहित की जगह टीम इंडिया की पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल ने विकेट कीपर केएल राहुल के साथ की थी. अब उनकी वापसी के बाद एडिलेड टेस्ट में रोहित शर्मा के बल्लेबाजी क्रम पर भी सबकी निगाह टिकी हुई है.


भारतीय टीम मैनेजमेंट के के लिए रोहित ही नहीं बल्कि चोट से उबर कर वापसी करने वाले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए भी बल्लेबाजी क्रम में जगह तय करना आसान नहीं होगा. टीम इंडिया ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद शानदार प्रदर्शन करते हुए 295 रन की रिकॉर्ड जीत हासिल की और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पांच मैच की सीरीज में शुरुआती बढ़त हासिल की. 


ऑस्ट्रलियाई मैदान में टीम इंडिया का प्रदर्शन 
टीम इंडिया के लिए यह पहला मौका नहीं है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर शानदार प्रदर्शन किया हो. इससे पहले भारतीय टीम पिछले दो मौके पर भी ऑस्ट्रेलिया को उसके घरेलू मैदान पर खेल गए सीरीज में में हरा चुकी है. लेकिन, टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के अपने पिछले दौर में एडिलेड में खेले गए दिन पिंक बॉल टेस्ट में अपनी पहली पारी में 36 रन पर आउट हो गई थी. हालांकि, इस हार के बाद भी भारती टीम ने अच्छी वापसी करते हुए सीरीज जीती थी.


गुलाबी गेंद में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी
इस बार भारतीय टीम पहले मैच में जीत हासिल कर उत्साह से लबरेज है.  हालांकि,  डे नाइट टेस्ट मैच भारतीय बल्लेबाजों के सामने अलग तरह की चुनौती होगी. गुलाबी गेंद गेंदबाजों को अतिरिक्त सीम मूवमेंट मिलता है और भारतीय बल्लेबाजों को इस चुनौती का सामना करते हुए अपना बेहतरीन खेल दिखाना होगा. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम का पिंक बॉल टेस्ट में में रिकॉर्ड अच्छा रहा है. उसने अभी तक घरेलू मैदान में 12 डे नाइट टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें कंगारू टीम को महज एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन, इस बार मौजूदा टेस्ट के पहले मैच में करारी शिकस्त झेलने की वजहब से पूरी टीम पर दबाव रहेगा.


टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव होना करीब-करीब तय है. अगर कैनबरा में खेले गए प्रैक्टिस मैच को संकेत माने तो फिर रोहित शर्मा मध्य क्रम में  बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं ताकि अच्छी फॉर्म में चल रहे यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल पारी की फिर से आगाज कर सकें.


रोहित ले सकते हैं अहम फैसला
रोहित शर्मा ने 2019 से ऑपनर बल्लेबाज की भूमिका निभानी शुरू की थी जिसकी वजह से उन्हें टेस्ट करियर में नई दिशा मिली. लेकिन, ऐसा कहा जा रहा है कि वह टीम हित में यहां अहम फैसला कर सकते हैं. रोहित का बल्लेबाजी ऑर्डर कुछ भी हो, लेकिन वह बड़ा स्कोर बनाने के लिए बेताब होंगे, क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में रोहित अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में भी उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. इसी वजह से वह इसमें सुधार करना चाहेंगे.


अच्छी लय में दिखे गिल
वहीं,  रोहित शर्मा और शुभमन गिल अंतिम ग्यारह में देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल की जगह लेंगे. अंगूठे की चोट से उबर कर वापसी करने वाले गिल प्रैक्टिस मैच में अच्छी लय में दिख रहे थे. ऐसे भी ऑस्ट्रेलिया में उनका रिकॉर्ड अच्छा रहा है.