IND vs AUS live streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में भिड़ने वाले हैं. आपको बता दें कुल चार मैच होने हैं,  जिसके लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार है. इस मैच में कई यंग प्लेयर को खेलने का मौका मिल रहा है. आपको जानकारी के लिए बता दें टीम इंडिया ने इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी. लेकिन ये सीरीद कई मायनों में खास होने वाली है. टीम के सभी बड़ी प्लेयर इसमें हिस्सा लेने वाले हैं. रिपोर्ट्स की माने तो सभी सेलेक्टर्स की इस मैच पर निगाहें टिकी हुई हैं क्योंकि यंग प्लेयर्स भी इस मैच का हिस्सा होने वाले हैं.


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच कब होगा?  (IND vs AUS Test Match Date)


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच (IND vs Aus test match) गुरूवार यानी 9 फरवरी 2023 को खेला जाएगा. 


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच कहां खेला जाएगा?  (India vs Australia Test match place)


बता दें ये भारत ऑस्ट्रेलिया का ये मैच (Ind vs Aus Test match place) नागपुर के विदरभा क्रिकेट असोसिएशन स्टेडिम में हो रहा है.


भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच किस टाइम होगा (What is the Timing of India vs Australia Test match)


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच (IND vs AUS first test match timing) 9:30 पर शुरू होगा. इससे आधा घंटे पहले पहले टॉस किया किया जाएगा.


Ind vs Austalia Test match live streaming: भारत और बांग्लादेश वुमेन वॉर्मअप मैच को कहां देश सकते हैं?


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच (IND vs AUS first test match) स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर टेलिकास्ट होगा. 


भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच ऑनलाइन कहा देखें (Ind vs Aus Live test match)


अगर आप इस मैच को ऑनलाइन देखना है तो आपको डिज़नी+हॉटस्टार एप इंस्टॉल करनी होगी. जिसपर आप पूरा मैच लाइव देख सकेंगे.


भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच का स्केड्यूल (India vs Austalia Test Match Schedule)


पहवा मैच- 9 फरवरी-13 फरवरी: विदरभा क्रिकेट स्टेडियम, नागपुर
दूसरा टेस्ट मैच- 17 फरवरी-21 फरवरी: अरुण जेटवी स्टेडियम
तीसरा टेस्ट मैच- 1 मार्च- 5 मार्च: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, धर्मशाला
चौथा टेस्ट मैच- 9 मार्च- 13 मार्च: मोनाट नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद


Team India Squad Against Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया स्क्वाड


रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, एक्सर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा , मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर).