IND vs BAN Highlights: भारतीय अंडर-19 टीम ने उदय सहारन की अगुआई में वर्ल्ड कप में शानदार शुरुआत की. भारत ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 84 रनों से करारी शिकस्त दी.  कप्तान उदय सहारन और आदर्श सिंह ने शानदार अर्धशतक लगाकर बोर्ड पर सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में मदद की. आदर्श सिंह को उनकी शानदार पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत ने जीत के लिए बांग्लादेश को 252 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत अच्छी रही. लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए बांग्लादेश को 50 ओवरों में सिर्फ 167 रनों पर ढेर कर दिया. सौम्या पांडे मेन इन ब्लू के लिए सबसे चार विकेट लिए. वहीं बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 54 रनों की पारी शिहाब जेम्स ने खेली.


बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. भारत ने पहले पारी की शुरुआत की. ऑपनर में ही अर्शिन कुलकर्णी 7 रन बनाकर पवोलियन लौट गए जबकि तीसरे नंबर बल्लेबाजी करने आए मुशीर खान भी सस्ते में आउट होकर 
बाहर चले गए.


लेकिन इसके बाद ऑपनर आदर्श सिंह के साथ मिलकर उदय सहारण ने शानदार साझेदारी की. दोनों  ने मिलकर 116 रनों की पारी खेली. आदर्श और सहारन दोनों ने अपने-अपने अर्द्धशतक पूरे किए. हालांकि 32वें ओवर में आदर्श 76 रन बनाकर आउट हो गए.हालांकि दूसरी छोर से सहारण ने पारी को आगे बढ़ाया. सहारन ने 94 गेंदों 64 रनों का योगदान दिया. 


वहीं, बांग्लादेश के लिए फास्ट बॉलिंग यूनिट में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मारुफ मृधा ने घातक गेंजबाजी की. उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया. मृधा ने 8 ओवर में 43 रन देकर 5 विकेट झटके. जबकि मोहम्मद रिजवान और कप्तान महफुजुर्रहमान ने एक-एक विकेट लिया. वहीं, बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा 54 रनों की पारी  शिहाब ने खेली. जबकि आरिफुल इस्लाम ने 41 रनों का योगदान दिया.