IND vs ENG: 20 हजार रन बनाकर भी टीम इंडिया से बाहर है ये स्टार बल्लेबाज, सचिन -द्रविड़ के रिकॉर्ड के हैं करीब
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की इस सीरीज के पहले मैच के लिए भारतीय टीम का हैदराबाद में कैम्प लग गया है. कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत लगभग सभी खिलाड़ी टीम के साथ हैदराबाद पहुंच चुके हैं.
IND vs ENG: टीम इंडिया अपने घरेलू मैदान पर बहुत दिनों बाद टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयारी में जुट गई है. इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की इस सीरीज के पहले मैच के लिए भारतीय टीम का हैदराबाद में कैम्प भी लग गया है. कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जडेजा समेत लगभग सभी खिलाड़ी टीम के साथ हैदराबाद पहुंच चुके हैं. लेकिन इस स्क्वाड में एक ऐसे खिलाड़ी को जगह मिली नहीं है, जो लगातार रिकॉर्ड बना रहे हैं.
यहां पर हम बात कर रहे हैं टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की. वो अभी घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं. उन्होंने इस दौरान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान दर्ज किया है. पुजारा ने 20 हज़ार रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने विदर्भ के खिलाफ मैच की पहली पारी में 43 रन दूसरी पारी में 66 रन बनाए. इसी के साथ पुजारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 20 हज़ार रन पूरे किए.
फर्स्ट क्लास में पुजारा का रिकॉर्ड
चेतेश्वर पुजारा ने अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 260 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 52 से ज्यादा की औसत से कुल 20 हज़ार रन बनाए हैं. वहीं, पुजारा के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 61 शतक, 77 अर्धशतक हैं. साथ ही उन्होंने ढाई हज़ार से ज्यादा चौके भी लगाए हैं. जबकि वो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 20 हज़ार या उससे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी भी बन गए हैं. आइए नीचे देखते हैं इस लिस्ट में पुजारा से उपर कौन-कौन हैं.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
1. 25834 रन: सुनील गावस्कर
2. 25396 रन: सचिन तेंदुलकर
3. 23794 रन: राहुल द्रविड़
4. 20000 रन: चेतेश्वर पुजारा
36 वर्षीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा पिछले लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम सेलेक्शन से पहले ये उम्मीद जताई जा रही थी कि रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में शानदार फॉर्म चल रहे पुजारा की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. साथ ही पुजारा का इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड बहुत अच्छा है. हालांकि, बीसीसीआई ने पुजारा के फैंस को झटका देते हुए शुरुआती दो टेस्ट के लिए टीम का ऐलान कर दिया, जिसमें में चेतेश्वर पुजारा का नाम शामिल नहीं किया गया.