Yashasvi Jaiswal Double Hundred: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट में ऑपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक और यादगार पारी खेली. उन्होंने दोहरा शतक लगाकर सनसनी फैला दी है. इससे पहले उन्होंने विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में भी दोहरा शतक लगाया था. खास बात यह है कि यशस्वी ने अब तक रेड बॉल क्रिकेट  में तीन शतक लगाए हैं.जिसमें तीनों बार वह अपने सैकेड़े को 150+ पारी मे बदलने में सफलता हासिल की हैं. अब तक ऐसा करने वाले विश्व क्रिकेट में सिर्फ 6 बल्लेलबाज ही थे. युवा खिलाड़ी यशस्वी ने अब इस खास फेहरिस्त में अपनी जगह बनाई है.    


जायसवाल ने अब तक अपने करियर में 7 टेस्ट मैच खेले हैं. इन सात मैचों में वह 3 शतक और  दो अर्धशतक लगा दिए हैं. जायसवाल ने अपना पहला टेस्ट शतक  वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था. उन्होंने इस दौरान इस शतकीय पारी को  171 रन के आंकड़े तक पहुंचा दिया था. इस शतक के बाद उसका दूसरा सेंचुरी विशाखापट्टनम में आया. उन्होंने इस पारी को दोहरे शतक में तब्दील कर दिया. अब राजकोट में यशस्वी ने अपने तीसरे शतक को भी दोहरे शतक में बदल दिया.  

     

 इस खास लिस्ट में बनाई जगह

दरअसल, यशस्वी ने राजकोट में अपनी बेहतरीन पारी की बदौलत क्रिकेट 6 दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह बना ली है. ये छह वे दिग्गज खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने पहले तीन शतकों को 150+ की पारियों में बदला था. इस फेहरिस्त में पहले नाम पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी जावेद मियांदाद हैं, जिनकी चर्चाएं हमेशा टीवी पर होती रहती है. जबकि इसके बाद इस लिस्ट में कीवी क्रिकेटर एंड्र्यू जोन्स, कैरेबियन दिग्गज ब्रायन लारा, श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू सिन्क्लेयर और अफ्रीकी लीजेंड ग्रीम स्मिथ का नाम शामिल हैं. अब इस लिस्ट में एकमात्र भारती बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की एंट्री हो गई है.