Shreyas Iyer Stats: भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 50 ओवर में सिर्फ विकेट खोकर 397 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इस मैच में भारत के लिए विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शतक जड़ा. दोंनों ने इस मैच में नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोहली ने वनडे फॉर्मेट में सचिन तेंदुलकर के 49 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ कर अपना 50वां शतक लगाया. इसी के साथ अय्यर ने भी अपने नाम वर्ल्ड कप में लगातार 2 शतक बनाने वाले बल्लेबाजों के फेहरिस्त में जगह बना ली है.अय्यर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. इससे पहले ये रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान रोहुल द्रविड़ के नाम दर्ज था. द्रविड़ ने ये कारनाम 1999 वर्ल्ड कप के दौरान किया था. दिलचस्प बात यह है कि द्रविड़ मैजूदा वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के मुख्य कोच के पद पर है.     


अय्यर ने रचा इतिहास
श्रेयस अय्यर ने इससे पहले लीग चरण के आखिरी मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरी में शतक लगाया था. इस मैच में अय्यर ने 94 बॉल का समना कर 128 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 10 चौके और 5 छक्के जड़े थे. अब दूसरा शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़कर इतिहास रच दिया है. 
   
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. कोहली और अय्यर के शतक के बदौलत भारत न्यूजीलैंड को 398 रनों का लक्ष्य दिया.इसके अलावा ऑपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत की. दोनों ने मिलकर कीवी बॉलरों की जमकर धुनाई की. हालांकि, रोहित शर्मा अपने अर्धशतक से चूक गए. रोहित ने 47 रन का योगदान दिया. जबकि शुभमन गिल ने 80 रनों का नाबाद पारी खेली.       


न्यूजीलैंड की तरफ से तेज गेंदबाज टिम साउदी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. जबकि ट्रेंट बोल्ट ने 1 विकेट लिया.