Ind vs NZ T20: तीसरे टी20 में ईशान किशन की जगह ये प्लेयर होगा टीम का हिस्सा!
Ind vs NZ T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद में होने जा रहा है. इस मैच में भारत की ओपनिंग जोड़ी में बदलाव होने के कयास लगाए जा रहे हैं. पढ़ें परी खबर
Ind vs NZ T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला होने जा रहा है. अभी दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं. अगर टीम इंडिया ये मैच जीतती है तो पूरी सीरीज उनके पाले में चली जाएगी. जानकारी के लिए बता दें ये मैच अहमदाबाद में हो रहा है. इसे पहले ओपनिंग जोड़ी को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसा महसूस हो रहा है कि हार्दिक पंड्या ओपनिंग जोड़ी में बदलाव कर सकते हैं. बता दें पिछले काफी वक्त से ईशान किशन और शुभमन गिल्ल कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में यहां बदलाव किया जा सकता है.
इस प्लेयर की होगी टीम इंडिया प्लेइंग 11 में एंट्री
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि हार्दिक इस मैच में पृथ्वी शॉ को जगह मिल सकती है. पृथ्वी इंडिया स्क्वाड का तो हिस्सा हैं लेकिन उन्हें पिछले दो मैचों में खेलना का मौका नहीं मिल पाया है. वह डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन करके लौटे हैं. जिसके बाद ओपनिंग जोड़ी में बदलाव किया जा सकता है. पिछले दो मैचों में ईशान किशन, शभमन गिल्ल और राहुल त्रिपाठी ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. शुरूआती ऑर्डर पूरी तरह से फेल दिखाई पड़ रहा है.
भारत ने इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज खेली थी. जिसमें तीनों मैच टीम इंडिया ने अपने नाम किए थे. जिसके बाद टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड पहले मैच अपने पाले में ले गया था. वहीं दूसरे मैच को भारत ने जीत लिया था. यानी .ये सीरीद 1-1 से बराबर चल रही है.
इस सीरीज का डेटा
पहला टी 20 मैच न्यूजीलैंड ने 21 रनों से जीता
दूसरा टी20 मैच भारत ने 7 विकेट्स से जीता
तीसार मैच अब 1 फरवरी को होने वाला है.