Ind vs Pak: पाकिस्तानी प्लेयर ने इंडिया टीम को लेकर कह दी ऐसी बात, सुनकर खौल जाएगा खून
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज़ ने एक बार फिर खून खौला देने वाली कह दी है. उन्होंने इस बार भारतीय टीम का मज़ाक बनाया है. हफीज़ ने टीम इंडिया को `लाडला` कहकर बेइज़्ज़त किया है
Asia Cup 2022, India vs Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज़ (Mohammad Hafeez) ने एक बार फिर भारतीय टीम का मज़ाक बनाया है. हफीज़ इससे पहले भी एक बार ऐसी हरकत कर चुके हैं. हफीज़ पहले रोहित शर्मा को कमज़ोर और कन्फ्यूज़ कप्तान कह चुके हैं. आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान एशिया कप के सुपर-4 में पहुंच चुके हैं. पाकिस्तान को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने ही शिकस्त देकर विजयी आगाज़ किया था. अब एक बार फिर पाकिस्तान और इंडिया आपस में भिड़ने को तैयार हैं. यह मुकाबला दुबई में आज खेला जाएगा.
'बच्चा' बोलकर उड़ाया मज़ाक
कल के मुकाबले से पहले ही पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज़ ने अपना एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह एक शो के दौरान टीम इंडिया का मज़ाक उड़ाते नज़र आए हैं. जब उनसे टीम इंडिया के लिए आईसीसी (ICC) और एसीसी (ACC) के सॉफ्ट कॉर्नर को लेकर सवाल किया गया तो उसपर हफीज़ ने कहा, 'मैं इतना ज़्यादा नहीं जानता लेकिन इतना ज़रूर जानता हूं कि हमारे यहां जो कमाऊ पूत होता है, वह सबसे प्यारा होता है, वह सबसे लाडला होता है, उसकी चुम्मियां ज्यादा ली जाती हैं. तो इंडिया जो है वह एक रेवन्यू मेकिंग देश है, और पूरी दुनिया की जो बाइलेटर सीरीज भी होती हैं, जहां पर उनकी टीम जाती है स्पॉन्सरशिप मिलती है. उनके वारे न्यारे हैं.'
यूज़र ने लगाई क्लास
हफीज़ यहीं नहीं रूके. जब पीटीवी स्पोर्ट्स (PTV Sports) के एंकर ने हफीज़ से पूछा कि, 'मुझे एक चीज़ और बता दें कि यह लाडले सिर्फ इस वजह से हैं कि ये अच्छी क्रिकेट खेलते हैं या फिर लाडले इस वजह से हैं कि अच्छा पैसा कमाते हैं?' हफीज़ ने इसका तुरंत जवाब देकर कहा की दूसरी वाली बात यानी एंकर के दूसरे ऑप्शन को हफीज़ ने जवाब के तौर पर रखा. उसके बाद बैठे हुए सब लोग हसने लगे. ये वीडियो खुद हफीज़ ने अपने ट्लीटर अकाउंट पर पोस्ट किया है. इसके कैप्शन में हफीज़ ने लाडला लिख के शेयर किया है. जिसके बाद कई यूज़र्स ने इस पर नाराज़गी ज़ाहिर करते दिखे. एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, 'इस उम्र में बाज़ आइए आप, कैसी बातें कर रहे हो.'
इसी तरह की और ख़बरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.