IND vs SL Asia Cup Final: किस टीम का पलड़ा भारी? ये आंकड़ें कर देंगे हैरान
IND vs SL Asia Cup Final: भारत और श्रीलंका के बीच आज एशिया कप का फाइनल होगा, ऐसे में हम आपके सामने कुछ आंकड़े पेश करने वाले हैं, जिससे आप समझ पाएंगे कि किस टीम का पलड़ा भारी है.
IND vs SL Asia Cup Final: भारत और श्रीलंका के बीच आज एशिया कप का फाइनल होना है. ये मैच भारत के लिए काफी अहम होने वाला है, क्योंकि पिछले पांच सालों से भारत कोई एशिया कप नहीं जीती है. इस बार टीम के पास एक बेहतरीन मौका है. हालांकि इस मैच में दो अहम प्लेयर नहीं खेलने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षर पटेल और श्रीलका के महेश दीक्षाना फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाएंगे. अक्षर के निगल इंजरी हुई है, वहीं महेश के हैमस्ट्रिंग में चोट आई है. मैच से पहले हम आपको इंडिया और श्रीलंका के कुछ आंकड़े पेश करने वाले हैं, जिससे आप समझ पाएंगे कि किस टीम का पलड़ा भारी है. तो आइये जानते हैं.
इंडिया बनाम श्रीलंका हेड टू हेड (IND vs SL Head to Head)
भारत और श्रीलंका के बीच कुल 166 मैच खेले गए हैं. जिनमें से श्रीलंका ने कुल 57 मैच जीते हैं, वहीं भारत ने 97 मैच अपने नाम किए हैं. वहीं कुल 11 मैचों का कोई रिजल्ट नहीं रहा है.
भारत बनाम श्रीलंका एशिया कप मुकाबले
भारत और श्रीलंका के एशिया कप मे कुल 20 मुकाबले हुए हैं. जिनमें से भारत ने 10 और श्रीलंका ने 10 मुकाबले जीते हैं.
आखिरी पांच मुकाबले
भारत बनाम श्रीलंका आखिरी पांच मुकाबलों की बात करें तो टीम इंडिया ने श्रीलंका को 5 में से 4 बार हराया है. श्रीलंका का भारत के साथ आखिरी मुकाबला सुपर-4 में हुआ था, जिसमें टीम इंडिया ने श्रीलंका को 41 रनों से शिकस्त दी थी. वहीं इससे पहले जनवरी में भारत बनाम श्रीलंका बाइलेट्रल सीरीज हुई थी. इस सीरीज के सभी मैच टीम इंडिया ने जीते थे.
अगर बात हो इस एशिया कप की तो भारतीय क्रिकेट टीम ने तीन मुकाबले जीते हैं और बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में शिकस्त हासिल की है, वहीं श्रीलंका ने पांच मुकाबलों में से चार मुकाबले जीते हैं. दोनों ही टीमें इस वक्त काफी मजबूत कंडीशन में हैं. आर प्रेमादासा स्टेडियम में होने वाले इस मैच का रिजल्ट किसी के भी हक में जा सकता है.
टीम इंडिया संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुभमान गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेट कीपर), रविंद्र जडेजा, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, मुहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, कल यादव.
श्रीलंका संभावित प्लेइंग 11 (Sri Lanka Playing 11)
पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), दासुन शनाका (कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, डुनिथ वेलालेज, सहान अराचिगे, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना