Indi vs SL ODI Match: भारत और श्रीलंका के बीच बेहतरीन ओडीआई मैच देखने को मिला. भारत ने 67 रनों से इस मैच को जीतकर एक से बढ़त बना ली. गुवाहाटी में हुए इस मैच में रोहित का एक अलग अंदाज देखने को मिला. दरअसल उन्होंने एक ऐसा फैसला लिया जिसकी काफी तारीफ हो रही है. कई इंटरनेशनल प्लेयर रोहित शर्मा की जमकर तारीफ कर रहे हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें भारत और श्रीलंका के बीच पहला ओडीआई 10 जनवरी को खेला जा रहा था. इसी दौरान “Mankad” रन आउट अपील की गई. अब यही रोहित ने एक ऐसा फैसला लिया जिससे वह मैच के हीरो बन गए.


रोहित शर्मा की श्रीलंका में तारीफ


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें मोहम्मद शमी बॉलिंग कर रहे थे औक दसुन शनाका 98 पर खेल रहे थे. समी ने उन्हें नॉन स्ट्राइकर एंड पर आउट कर दिया. अब रोहित ने इस अपील को वापस लेने का फैसला किया. जिसकी वजह से शनाका ने अपनी सेंचुरी पूरी कर ली. आपको बता दें शनाका ने नाबाद 88 गेंदों में 108 रन बनाए. जिसमें उन्होंने 12 चौके और तीन छक्के जड़े.


देखें वीडियो



श्रीलंका पूर्व प्लेयर जय सू्र्या ने की तारीफ


श्रीलंका के पूर्व प्लेयर जय सूर्या ने ट्वीट करते हुए कहा- रोहित शर्मा की स्पोर्ट्समैनशिप ही आसली विजेचा है. उन्होंने रन आउट वापस ले लिया. वहीं पूर्व प्लेयर Angelo Mathews लिखते हैं. बहुत सारे कप्तान ऐसा नहीं करते हैं, आपको इस फैसले लिए बहुत बधाई.



 



रोहित शर्मा ने क्या कहा?


भारत-श्रीलंका मैत के बाद रोहित शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा मुझे नहीं पता शमी ने क्या किया. वह 98 पर बैटिंग कर रहा था. जिस तरह उसने बैटिंग की वह काबिले तारीफ है. हम उसे ऐसे नहीं जाने दे सकते थे. उसे बहुत-बहुत बधाई. उसने बेहतरीन खेला. जानकारी के लिए बता दें भारत और श्रीलंका का दूसरा ओडीआई 12 दिसंबर को खेला जाना है. इससे पहले टी20 सीरीज को टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया था.