IND vs SL Match: भारत और श्रीलंका की टीम 3 जनवरी को भिड़ने वाली हैं. दोनों टीमों के बीच तीन टी20 और तीन ओडीआई मैचों की सीरीज खेली जाएगी. पहले भारत और श्रीलंका टी20 मैच खेलेंगे जिनकी तारीख 3, 5 और 7 जनवरी है. वहीं भारत और श्रीलंका के बीच ओडीआई मैच जनवरी 10, 12 और 15 को होंगे. आपको बता दें दोनों टीमों ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा ओडीआई में कप्तान होंगे वहीं हार्दिक पंड्या टी20 मैच में टीम की कमान संभालते नजर आएंगे. अगर बात करें टीम श्रीलंका की तो Dasun Shanaka दोनों ही फॉर्मेट में कप्तान करते नजर आएंगे.


श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वाड (ओडीआई): (Team India Squad against Sri Lanka)


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली. शुभमन गिल्ल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, इशान किशन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.


टीम इंडिया का टी20 स्क्वाड (Team India T20 Squad)


हार्दिक पांड्या (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम मावी, इशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, मुकेश कुमार


श्रीलंका का ओडीआई स्क्वाड (Sri Lanka ODI Squad)


दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, नुवानिडु फर्नांडो, चरिथ असलंका, धनंजया डी सिल्वा, चमक करुणारत्ने, कुसल मेंडिस, सादीरा समरविक्रमा, एशेन बंडारा, महेश ठीकशाना, दिलशान मदुशंका, कसुन रजीथा, डुनिथ वेलालेज, प्रमोद मदुशन, जेफरी वांडरसे, लाहिरू कुमारा.


श्रीलंका टी20 स्क्वाड (Sri Lanka ODI Squad)


दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, चरित असलंका, धनंजया डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, चमक करुणारत्ने, सदेरा समरविक्रमा, कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, एशेन बंडारा, महेश ठीकशाना, दिलशान मदुशंका, कसुन राजिथा, दुनिथ वेललेज, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा, नुवान तुषारा.


एशिया कप में भिड़ी थी दोनों टीमें


आपको जानकारी के लिए बता दें दोनों टीमें आखिरी बार एशिया कप में भिड़ी थीं. इस टूर्नामेंट में सुपर 12 में श्रीलंका ने टीम इंडिया को 6 विकेट से शिकस्त दी थी. जिसकी वजह से टीम का फाइनल में जाना मुश्किल हो गया था. आखिर में पाकिस्तान को शिकस्त देते हुए श्रीलंका ने ये टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया था.


कैसे लें भारत और श्रीलंका मैच के टिकट (Ind vs Sl Tickets)


भारत और श्रीलंका मैच के टिकट आप पेटीएम एप के जरिए सकते हैं. जो फैन्स स्टेडियम में जाकर मैच देखना चाहते हैं वह पेटीएम एप या फिर वेबसाइट विजिट करें. यहां आपको ईवेंट सेक्शन में जाना होगा जहां आपको टिकट खरीदने का ऑप्शन मिल जाएगा


भारत और श्रीलंका मैच किस चैनल पर टेलीकास्ट होगा? (Ind vs SL Live Telecast)


जो लोग टीवी पर मैच देखने के इच्छुक हैं वह स्टार स्पोर्ट्स पर इस मैच को देख सकते हैं. दोनों टी20 और ओडीआई सीरीज के मैच इसी चैनल पर टेलीकास्ट होंगे. वहीं जो लोग मोबाइल फोन या लैपटॉप पर मैच देखने चाहते हैं वह Disney+ Hotstar पर इसे देख सकते हैं.