IND vs WI: भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती दो मैच हारने के बाद शानदार वापसी की है. चौथे मैच में ओपनिंग बल्लेबाज जयसवाल और गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को 9 विकेट से बड़ी जीत दिलाई. अब भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या फिर से IND vs WI 5वें T20 में बिना बदलाव किए अंतिम एकादश के चयन करने की संभावना है. वहीं कप्तान और क्रिकेट प्रशंसकों को 24 घंटे बाद इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत कप्तान ने लगातार दो गेम्स के लिए एक ही प्लेइंग 11 पेश किया था .जिसके परिणाम से यह सुनिश्चित होता है कि फ्लोरिडा होने वाले अंतिम व निर्णायक मुकाबले में बदलाव होने की उम्मीद नहीं है. वहीं हार्दिक इस मैच को जीतने के लिए हर संभव कोशिश करेगा.अगर ये मैच भरतीय टीम हारती है तो  2016 के बाद वेस्टइंडीज में हारने वाले पहले कप्तान हो जाएंगे. 


जायसवाल की चौथे मैच में  नाबाद 84 रनों की धमाकेदार पारी ने विकेट कीपर बल्लेबाज इशान किशन की वापसी का मौका छीन लिया. तेज गेंदबाज उमरान मलिक को टीम से बाहर रखकर मुकेश कुमार को टीम में शामिल करना भी सही साबित हुआ है. वहीं टीम में शामिल तेज गेंदबाज आवेश खान को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है.


कुलदीप की जिम्मेदारी
कुलदीप यादव भारत के लिए पिछले मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की. अब पांचवें मैच में अच्छा प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी एक बार फिर उन पर होगी. युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई दोनों ने वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ संघर्ष किया है.


भारत की संभावित प्लेइंग XI ( Probable India Playing XI )
शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल ( Yashasvi Jaiswal ), सूर्यकुमार यादव ( Surya Kumar Yadav ), तिलक वर्मा ( Tilak Verma ), हार्दिक पंड्या ( Hardik Pandya ), संजू सैमसन ( Sanju Samson ), अक्षर पटेल ( Axar Patel ), कुलदीप यादव ( Kuldeep yadav ), अर्शदीप सिंह ( Arshdeep Singh ), मुकेश कुमार ( Mukesh Kumar ), युजवेंद्र चहल ( Yuzvendra Chahal ).