IND W vs BAN W warmup match Live: कैसे कब और कहां देखें? जानें मैच से जुड़ी पूरी डिटेल
IND vs BAN women warmup match Live Streaming: भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज बांग्लादेश की टीम से भिड़ने वाली है. ये मैच कब कहां हो रहा है इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं. इसके साथ ही बताएंगे कि आप भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले इस मैच को कहां देख सकते हैं.
IND vs BAN women warmup match Live Streaming: भारत की वुमेन क्रिकेट टीम आज बांग्लादेश से भिड़ने वाली है. टी20 मुकाबले से पहले भारत का ये दूसरा वॉर्मअप मैच होगा. इससे पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से भिड़ी थी. जिसके बाद अब हरमनप्रीत कौर की टीम आज यानी बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. आपको जानकारी के लिए बता दें इससे पहले टीम इंडिया ने कोई टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीता है. इसलिए टीम इसमें पूरी जान झोक देगी. बांग्लादेश वुमेन टीम फिलहाल दुनिया में 9वें स्थान पर है वहीं भारत चौथे. रैंकिंग के हिसाब से टीम इंडिया के लिए मैच काफी आसान हो सकता है. बता दें टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच को गवा दिया था.
भारत बनाम बांग्लादेश का मैच कहां खेला जाएगा? (India vs Bangladesh Women T20 Warmup up match place)
भारत बनाम बांग्लादेश (Ind vs BAN Women warmup match place) वुमेन टी20 वर्ल्ड वॉर्मअप मैच Stellenbosch University 1, Stellenbosch में खेला जाना है. इस मैच पर काफी लोगों की निगाहे टिकी हुई हैं.
भारत बनाम बांग्लादेश मैच कब होगा? (IND-W vs BAN-W Warm Up Match Date)
भारत बनाम बांग्लादेश महिला टी20 वर्ल्ड कप वॉर्मअप मैच (IND w vs BAN w warm-up match) बुधवार यानी 8 फरवरी 2023 को खेला जाना है.
भारत और बांग्लादेश महिला वॉर्मअप मैच किस टाइम होगा (What is the Timing of India vs Bangladesh women warmup match)
भारत बनाम बांग्लादेश वुमेन टी20 वर्ल्ड कप (IND-W vs BAN-W Warm Up Match) वॉर्मअप मैच शाम 6 बजे शुरू होना है. मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले टॉस होगा.
Ind vs BAN T20 warmup match live streaming: भारत और बांग्लादेश वुमेन वॉर्मअप मैच को कहां देश सकते हैं?
भारत बनाम बांग्लादेश महिला टी20 वॉर्मअप मैच आसीसी.टीवी पर ब्रॉडकास्ट हो सकता है.
कैसा रहा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म-अप में भारत के गेंदबाजों ने विरोधियों को 20 ओवर में 129/8 पर समेट कर अच्छा काम किया था. लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और भारतीय टीम 85 रनों पर ऑलआउट हो गई. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले हरमनप्रीत एंड कंपनी निश्चित रूप से अपने आखिरी वार्म-अप में खामियों को दूर करने की कोशिश करेगी.