IND W vs PAK W T20 match Live: कब, कैसे और कहां देखें पाक-भारत का मैच? डिटेल
IND vs PAK women T20 world cup match Live Streaming: भारत और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के बीच मैच खेला जाना है. इससे पहले दोनों टीमों ने कमर कस ली है. हम आपको भारत बनाम पाकिस्तान के इस मैच से जुड़ी हर बड़ी अपडेट देने वाले हैं तो चलिए जानते हैं...
IND vs PAK women T20 world cup match Live Streaming: भारत-पाकिस्तान का क्रिकेट मैच हर किसी को भाता है. अब भरतीय महिला क्रिकेट टीम पाकिस्तान (Ind vs Pak women T20 wc macth) से भिड़ने वाली हैं. दोनों टीमों ने कमर कस ली है और वेन्यू पर टीमें पहुंच चुकी हैं. आज हम आपको भारत और पाकिस्तान से जुड़ी डीटेल (India vs Pakistan Match) देने वाले हैं. तारीख, वेन्यू, टाइम (Ind vs Pak date venue time) और भारत पाकिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीम की जानकारी हम आप तक पहुंचाएंगे. इससे पहले बता दें ये आईसीसी टी20 महिला वर्ल्ड कप पाकिस्तान में हो रहा है. तो चलिए जानते हैं पूरी डिटेल..
भारत बनाम पाकिस्तान का टी20 मैच कहां खेला जाएगा? (India vs Pakistan Women T20 World match place)
भारत बनाम पाकिस्तान (Ind vs PAK Women T20 world match place) वुमेन टी20 वर्ल्ड मैच साउथ अफ्रीका के न्यूलैंड्स कैपटाउन में खेला जाएगा. इस मैच पर काफी लोगों ने निगाहें टिकाई हुई है.
भारत बनाम पाकिस्तान टी20 मैच कब होगा? (IND-W vs PAK-W T20 worldcup Match Date)
भारत और पाकिस्तान महिला टी20 वर्ल्ड कप मैच (IND w vs PAK w T20 world cup match) रविवार यानी 12 फरवरी को खेला जाना है.
भारत और पाकिस्तान महिला टी 20 वर्ल्ड कप मैच किस टाइम होगा (What is the Timing of India vs Pakistan women T20 world cup match)
भारत बनाम पाकिस्तान वुमेन टी20 वर्ल्ड कप (IND-W vs PAK-W T20 world cup Match) मैच शाम 6:30 बजे शुरू होना है. मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले टॉस होगा. इसी दौरान प्लेइंग 11 का ऐलान होगा.
Ind vs PAK T20 world cup match live streaming: भारत और पाकिस्तान वुमेन टी20 मैच को कहां देश सकते हैं?
भारत बनाम पाकिस्तान मैच आप डिजनी प्सस हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्सनेटवर्क के चैनल्स पर आप इस मैच को देख सकते हैं. इसके अलावा आप इसे आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी लाइव देख सकते हैं.
भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड (IND-W vs PAK-W Head to Head)
आपको जानकारी के लिए बता दें भारत और पाकिस्तान महिला टीम कई बार पहले भी टी20 फॉर्मेट में भिड़ चुकी है. इन मैचों में पाक का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. पढ़ें पहले कितने बार भिड़ चुकी है टीम इंडिया और पाकिस्तान, क्या कह रहे हैं आकड़े...Click Here