India Asia Cup Squad 2023: जिस वक्त का सबको इंतेजार था वह घड़ी आ गई है. बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. काफी वक्त से इसको लेकर आंकलन लगाए जा रहे थे. एशिया कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल दोनों को जगह मिली है. वहीं बॉलिंग डिपार्टमेंट में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा हैं.


चहल को नहीं मिली जगह


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एशिया कप में चहल को जगह नहीं मिली है. तिलक वर्मा, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल को स्क्वाड में शामिल किया गया है. इसके साथ कुल्दीप यादव भी इंडिया के एशिया कप स्क्वाड का हिस्सा हैं. ज्ञात हो कि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर काफी वक्त से चोटिल चल रहे थे. उन्हें टीम में शामिल करना एक बड़ा फैसला है.


टीम इंडिया एशिया कप स्क्वाड (Team India Asia Cup Squad 2023)


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (वीसी), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा



एशिया कप 2023 डिटेल


इस बार का एशिया कप हाईब्रिड मॉडल पर हो रहा है. शुरुआती 4 मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे, वहीं फाइनल समेत 9 मैच श्रीलंका में होंगे. लगभग सभी टीमें अपने स्क्वाड का ऐलान कर चुकी हैं. ऐसा कहा जा रहा है जो भारतीय प्लेयर्स एशिया कप का हिस्सा होंगे वही वर्ल्ड कप में दिखाई दे सकते हैं.


एशिया कप 2023 शेड्यूल (Asia Cup 2023 Schedule)


पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच 30 अगस्त को खेला जाएगा. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 2 सितंबर को खेला जाना है. एशिया कप में कुल 13 मैच होने हैं. आखिरी मैच 16 सितंबर को श्रीलंका में खेला जाएगा.