India vs Bangladesh T20: भारत-बांग्लादेश T20 सीरीज 6 अक्टूबर से मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शुरू होने वाला है. ऐसे में तमाम खिलाड़ी भी मैच की तैयारी में जुटे हैं, लेकिन एक खबर ने सभी को काफी हैरान कर दिया है. क्योंकि हिंदू महासभा समेत अन्य हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश के साथ क्रिकेट खेलने का विरोध किया है. हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश की टीम के ग्वालियर आने पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. वहीं हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री चौधरी ने स्टेट और सेंट्रल गवर्नमेंट तीखा हमला करते हुए कहा कि "ऐसा लगता है कि देश में गवर्नमेंट नहीं टेररिस्ट ऑर्गनाइजेशन बैठ गया है, हिंदुओं को खत्म करने के लिए ?"


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्वालियर पहुंची हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रपौत्री राजश्री चौधरी ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि "बांग्लादेश में हिंदुओं का सरेआम कत्लेआम किया गया और हम उनके साथ क्रिकेट का खेल खेलें, यह शर्मनाक है?" उन्होंने कहा कि मुझे तो लगता है कि स्टेट और सेंट्रल गवर्नमेंट है ही नहीं?, यहां कोई टेररिस्ट ऑर्गनाइजेशन बैठ गया है,  हिंदुओं को खत्म करने के लिए?


गौरतलब है कि हिंदू महासभा और अन्य हिंदू संगठन का भारत बांग्लादेश क्रिकेट मैच के विरोध में 2 अक्टूबर का दिन काला दिवस के रूप में मनाएंगे और 6 अक्टूबर को ग्वालियर का लश्कर शहर बंद का ऐलान करेगा. वहीं उससे पहले शहर के विभिन्न मार्गों पर जुलूस भी निकलेंगे और जनता से अपील करेंगे क्रिकेट मैच का बायकॉट करें. बहरहाल जिला और पुलिस प्रशासन भी हिंदू संगठनों के विरोध पर अपनी पैनी नजर रखे हुए हैं.