नई दिल्लीः आस्ट्रेलिया के खिलाफ सात से 11 जून तक ओवल में होने वाली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए मंगलवार को भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. भारत के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे की टीम में वापसी हुई है. पिछले कुछ अरसे से टीम इंडिया से बाहर चल रहे रहाणे आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.  उन्होंने अब तक पांच मैचों में 52.25 की औसत और 199.04 की स्ट्राइक रेट से 209 रन बनाए हैं. 
लगभग 15 महीने बाद रहाणे की वापसी उम्मीद के मुताबिक है, क्योंकि श्रेयस अय्यर की पीठ की चोट ने उन्हें ग्रैंड फिनाले से बाहर रहने पर मजबूर कर दिया था. गौरतलब है कि हाल ही में अय्यर की पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर के लिए ब्रिटेन में सर्जरी हुई है. 
वहीं, टीम में वापस हुए रहाणे ने अपने 82 टेस्ट मैचों में से आखिरी टेस्ट जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेला था. रोहित शर्मा की अगुआई वाली बाकी टीम उम्मीद के मुताबिक है. 
टीम में केएस भरत एकमात्र एक्सपर्ट विकेटकीपर हैं. वहीं, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखला का हिस्सा थे, को मौजूदा टीम से बाहर कर रास्ता दिखा दिया गया है. 
भारत की टेस्ट टीम फाइनलः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Salaam