ICC T20I Rankings में भारत का दबदबा, इस खिलाड़ी ने लगाई 88 स्थानों की छलांग
ICC T20I Rankings: ICC ने ताजा टी20I रैंकिंग जारी कर दी है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद जारी रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों को जमकर फायदा हुआ है. एक खिलाड़ी 88 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है.
ICC T20I Rankings: ICC यानी इंटनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने ताजा टी20I रैंकिंग जारी कर दी है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद जारी रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों को जमकर फायदा हुआ है. गेंदबाजों की रैंकिंग में ऑलराउंडर अक्षर पटेल, चाइनामैन कुलदीप यादव, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने लंबी छलांग लगाई है. वहीं, इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान एक टीम इंडिया के एक गेंदबााज ने तो कुल 88 पायदानों की छलांग लगाकर खलबली मचा दी है.
आईसीसी की ताजा टी20I रैंकिंग में अक्षर पटेल को एक पायदान का फायदा हुआ है. वह 8वें स्थान से 7वें पायादन पर आ गए हैं. वहीं, स्पिनर कुलदीप यादव ने 3 पायदानों की छलांग लगाकर 11वें से 8वें स्थान पर आ गए हैं, जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 12 स्थानों की छलांग लगाकर 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं. वह इससे पहले 24वें नंबर थे. इसके अलावा अर्शदीप सिंह को भी टी20 वर्ल्ड कप में शादनदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. वह अब 4 पायदानों की छलांग के साथ 13वें स्थान पर आ गए हैं.
बुमराह ने मचाई खलबली
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे. उन्होंने अपने जबरदस्त गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप के खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई है. इसी के साथ टीम इंडिया दूसरी बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनी.
बता दें, टी20 वर्ल्ड कप को शुरू होने पहले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी20I रैंकिंग में 100वें स्थान पर थे. लेकिन उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में लगातार दमदार प्रदर्शन कर टूर्नामेंट खत्म होने तक 88 पायदानों की लंबी छलांग लगाई. दरअसल, जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से टी20I फॉर्मेट से दूर थे, जिसके चलते वह रैंकिंग में लगातार नीचे खीसक रहे थे. हालांकि, उन्होंने शनादार वापसी करते हुए T20I रैंकिंग में खलबली मचा दी.
बुमराह ने वर्ल्ड कप में मचाया कहर
बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप में बुमराह उनके शानदार प्रदर्शन के लिए "प्लेयर ऑफ द" टूर्नामेंट चुना गया. बुमराह ने इस पूरे टूर्नामेंट में 29.4 ओवर गेंदबाजी की. इस दौरान उन्होंने महज 4.17 की इकोनॉमी के साथ कुल 15 विकेट चटकाए.