IRE vs SA  2nd T20I Dream11 Prediction: आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही दो मैचों की सीरीज में प्रोटियाज ने पहला मुकाबला जीतकर 1-0 से बढ़त बना ली है. दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को खेले गए पहले मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से हराया था. अब दोनों टीमों कि भिड़ंत दूसरे मैच में होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपनी जीत की लय को बरकरार रखते हुए एडेन मार्करम की टीम दक्षिण अफ्रीका सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान में ऊतरेगी, जबकि  आयरलैंड इस मैच को जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगी.  इस मौके पर हम आपको  आयरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका ड्रीम11 टीम ( IRE vs SA Dream 11 Prediction ), पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग इलेवन बताने वाले हैं, तो आइए जानते हैं.  


आयरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका ड्रीम11 प्रिडिक्शन ( IRE vs SA Dream 11 Prediction )
विकेटकीपर:
रयान रिकेल्टन
बल्लेबाज: रीज़ा हेंड्रिक्स ( Reeza Hendricks ), हैरी टेक्टर ( Harry Tector ), पॉल स्टर्लिंग ( Paul Stirling ).
ऑलराउंडर: एडेन मार्करम ( Aiden Markram ), वियान मुल्डर ( Wian Mulder ), पैट्रिक क्रूगर ( Patrcik Kruger ), कर्टिस कैंपर ( Curtis Campher ).
गेंदबाज: ओटनील बार्टमैन (  Ottneil Baartman ), क्रेग यंग ( Craig Young ), ​​मार्क अडायर ( Mark Adair ).


कप्तान: CHOICE 1: रीज़ा हेंड्रिक्स ( Reeza Hendricks )   |   उप-कप्तान: वियान मुल्डर ( Wian Mulder ).
कप्तान: CHOICE 2: एडेन मार्करम ( Aiden Markram )  |   उप-कप्तान: पैट्रिक क्रूगर ( Patrcik Kruger ).


आयरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका पिच रिपोर्ट  ( Ireland vs South Africa Pitch Report )
आयरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही दो मैचों की टी20 सीरीज की अगुआई शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी कर रही है. अबू धाबी की पिच बल्लेबाजों के लिए बहुत अनुकूल है, जैसा कि पहला मैच भी देखा गया.  इस ट्रैक पर गेंद में काफी ज्यादा उछाल रहता है, जिसकी वजह से बल्लेबाजों को यहां पर रन बनाने में काफी आसानी होती है. खासतौर पर दूसरी पारी में यहां पर बल्लेबाजी करना ज्यादा आसाना है, क्योंकि शाम के वक्त ओस गिरने के चलते पिच में नमी और गेंदबाजों को गेंद ग्रीप बनाने में मुश्किल होती है. इसलिए टॉस जीतने वाली टीम यहां पर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है.


आयरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका संभावित प्लेइंग इलेवन ( Ireland vs South Africa Probable Palying 11 )


आयरलैंड संभावित प्लेइंग इलेवन ( Ireland Probable Playing 11  )
पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), रॉस अडायर, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, नील रॉक (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, क्रेग यंग, ​​मैथ्यू हम्फ्रेस, फिओन हैंड, बेंजामिन व्हाइट


दक्षिण अफ्रीका संभावित प्लेइंग इलेवन ( South Africa Probable Playing 11  )
रीज़ा हेंड्रिक्स, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, वियान मुल्डर, पैट्रिक क्रूगर, नकाबा पीटर, लिज़ाद विलियम्स, ब्योर्न फोर्टुइन, ओटनील बार्टमैन