IND VS WI: भारत और वेस्टइंडीज का दूसरा टेस्ट मैच त्रिनिदाद में खेला जा रहा है. भारत पहला मैच जीतकर 1-0 से आगे है. इस मैच में कई रिकॅार्ड दर्ज हुए हैं. भारत और वेस्टइंडीज के बीच ये 100वां टेस्ट मैच है, तो वहीं स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ( Virat Kohli ) भारत के लिए अपना 500वां मैच खेल रहे हैं. कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना  76वां शतक पूरा किया तो वहीं टेस्ट में 29वां शतक जड़ दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बड़े मौके को भुनाने में माहिर कोहली ने इस सेंचुरी के साथ कई रिकॅार्ड अपने दर्ज कर लिया है. कोहली ने जडेजा के साथ साझेदारी कर के तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल के गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया.


चौथे भारतीय बने कोहली 
कोहली अपने करियर के 500वें मैच में शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.  वह सचिन तेंदुलकर ( Sachin Tendulkar ), राहुल द्रविड़ ( Rahul Dravid ) और एमएस धोनी ( MS Dhoni ) के बाद 500 मैचों की उपलब्धि तक पहुंचने वाले केवल चौथे भारतीय हैं.


55 महिने बाद आया विदेशी सरजमीं पर शतक
34 वर्षीय बल्लेबाज कोहली ने विदेशी सरजमीं पर 55 महिने बाद टेस्ट मैच में शतक जमाया है. उन्होंने इसस पहले 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में सेंचुरी लगाया था.


इस दिग्गज खिलाड़ी को छोड़ा पीछे
कोहली साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जैक्स कैलिस ( Jaques Kallis ) को पीछे छोड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.


कोहली का टेस्ट करियर ( Kohli Test Carrier )
कोहली ने कुल 111 टेस्ट मैचों में 49.30 के औसत से 8676 रन बनाए हैं, जिसमें 29 शतक शामिल है. उन्होंने अभी तक 966 चौके और 24 छक्के जड़ दिये हैं.