LAH vs ISL Dream11 Team: इन प्लेयर्स पर जताएं भरोसा! जानें फैंटसी टीम और पिच रिपोर्ट
LAH vs ISL Dream11 Team: आज पीएसएल का 26वां मैच लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद युनाइटेड के बीच खेला जा रहा है. इससे पहले हम आपको लाहौर कलंदर्स बनाम इस्लामाद युनाइटेड का ड्रीम11 प्रिडिक्शन (LAH vs ISL Dream11 Prediction) बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं.
LAH vs ISL Dream11 Team: आज पाकिस्तान सुपर लीग का 26वां मैच इस्लामाबाद युनाइंटेज और लाहौर कलंदर्स के बीच खेला जाना है. ये मैच रावल पिंडी स्टेडियम में हो रहा है. आपको जानकारी के लिए बता दें दोनों ही टीमें काफी मजबूत फेज में चल रही हैं. लाहौर कलंदर्स ने 8 मैचों में से 6 मैच जीते हैं वहीं इस्लामाबाद युनाएटेड ने भी 8 में से 6 मैच अपने नाम किए हैं. आज दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. पेशावर से हार के बाद लाहौर हर हाल में ये मैच जीतना चाहेगा. ऐसे में आज हम आपको आज के मैच यानी लाहौर कलंदर्स बनाम इस्लामाबाद युनाएटेड का ड्रीम11 प्रिडिक्शन, टीम और पिच रिपोर्ट बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं.
लाहौर कलंदर्स बनाम इस्लामाबाद युनाइटेड ड्रीम 11 टीम (LAH vs ISL Dream11 Team)
विकेट कीपर- सैम बिलिंग्स (Sam Billings), आजम खान (Azam Khan), रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz)
बैटर- फखर जमान (Fakhar Zaman), एडी हेल्स (AD Hales), सी मुनरो (C Munro)
ऑलराउंडर- सिकंदर रजा (Sikandar Raza), शादाब खान (Shadab Khan)
बॉलर्स- शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi), जमन खान (Zaman Khan), फजलहक फारूकी (Fazalhaq Faroqi)
लाहौर कलंदर्स बनाम इस्लमाबाद युनाइटेड पिच रिपोर्ट (Lahore Qalandars vs Islamabad United)
आपको जानकारी के लिए बता दें ये मैच रावलपिंडी स्टेडियम में खेला जा रहा है. यहां की पिच बैटिंग के लिए काफी सही है. ओस होने के कारण दोनों टीमें चेज करना पसंद करेंगी. स्कोर 170 के ऊपर जाने की संभावना है.
इस्लामाबाद युनाइटेड संभावित प्लेइंग 11 (Islamabad United Playing 11)
आसिफ अली, एडी हेल्स, सी मुनरो, फहीम अशरफ, मुबासिर खान, एसएच खान (सी), आजम खान, रहमानुल्लाह गुरबाज, फजलहक फारूकी, मोहम्मद वसीम, रुम्मन रईस.
लाहौर कलंदर्स संभावित प्लेइंग11 (Lahore Qalandars Playing 11)
एफके जमां, हुसैन तलत, अब्दुल्ला शफीक, ताहिर बेग, डी वाइज, सिकंदर रजा, सैम बिलिंग्स, राशिद खान, एस अफरीदी (सी), हारिस रऊफ, जेड खान