SL Vs Afg T20 Updates: पहले मुकाबले में श्रीलंका ने खाई शिकस्त, अफगानिस्तान ने दिखाया दम
SL Vs Afg T20 Updates Asia Cup 2022: एशिया कप का पहला मैच अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच चल रहा है. अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. श्रीलंका की पारी की शुरुआत काफी बेकार रही और अफगानिस्तान के ओपनर्स ने आसान से जीत दिलाई. श्रीलंका और अफगानिस्तान टी20 मैच का लाइव स्कोर, लाइव अपडेट्स और दिलचस्प पलों की जानकारी के लिए zeesalaam.in के साथ जुड़े रहें. यहां हम आपको डीपी वर्ल्ड एशिया कप 2022 से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर मुहैया कराएंगे.
SL Vs Afg T20 Updates Asia Cup 2022: एशिया कप का पहला मैच अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच शुरू हो गया है. अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. श्रीलंका की पारी की शुरुआत कुशल मेंडिस और पाथुम निशांका ने की. श्रीलंकाई पारी की शुरुआत काफी बेकार रही और सिर्फ 5 रन के स्कोर पर तीन बड़े बल्लेबाज आउट हो गए. लेकिन बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण 105 रन पर सिमट गई. वहीं, अफगानिस्तान के ओपनर्स ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी और टीम को सिर्फ 10.1 ओवर में 8 विकेट से जीत दिलाई. श्रीलंका और अफगानिस्तान टी20 मैच का लाइव स्कोर, लाइव अपडेट्स और दिलचस्प पलों की जानकारी के लिए zeesalaam.in के साथ जुड़े रहें. यहां हम आपको डीपी वर्ल्ड एशिया कप 2022 से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर मुहैया कराएंगे.
नवीनतम अद्यतन
श्रीलंका की पारी 105 पर सिमटी
श्रीलंका की बल्लेबाजी काफी खराब रही. सिर्फ 19.4 ओवर में 105 रनों पर सभी विकेट गंवा दिए.
श्रीलंका की पारी 105 पर सिमटी
श्रीलंका की बल्लेबाजी काफी खराब रही. सिर्फ 19.4 ओवर में 105 रनों पर सभी विकेट गंवा दिए.
श्रीलंका की पारी 105 पर सिमटी
श्रीलंका की बल्लेबाजी काफी खराब रही. सिर्फ 19.4 ओवर में 105 रनों पर सभी विकेट गंवा दिए.
श्रीलंका की पारी 105 पर सिमटी
श्रीलंका की बल्लेबाजी काफी खराब रही. सिर्फ 19.4 ओवर में 105 रनों पर सभी विकेट गंवा दिए.
श्रीलंका: तीसरा ओवर खत्म होने पर श्रीलंका का स्कोर 5-3. यह एक मैडेन ओवर रहा. बता दें ओवर फजल हक फारूकी बॉलिंग कर रहे थे.
पाथुम निसांका कैच आउट हो गए हैं. श्रीलंका- दूसरा ओवर खत्म होने पर स्कोर 5/3
पहले ओवर की आखरी बॉल पर एक और विकेट गिर गया है. जानकारी के अनुसार फजल हक फारूकी ने असालंका का विकेट लिया है. श्रीलंका 3-2
कुशल मेंडिस आउट
कुशल मेंडिस 2 रन बनाकर आउट हो गए हैं. फजल हक फारूकी है ने उन्हें LBW किया है. श्रीलंका का स्कोर 3-1
मेंडिस करेंग मैच की शुरूआत
मैच की शुआत हो गई है. अफगानिस्तान के पहला फजल हक फारूकी ऑवर डाल रहे हैं और कुसल मेंडिस ऑपनर हैं वहीं स्ट्राइक पर पाथुम निसांका है
अफगानिस्तान का 100 टी20 मैच
अफगानिस्तान के लिए यह मैच काफी खास होने वाला है क्योंकि यह टीम का 100वां टी20 मैच है. अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया है.
अफगानिस्तान प्लेइंग इलेवन (Afghanistan Playing XI)
हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेट कीपर), इब्राहिम जादरान, करीम जानत, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी
Srilanka की प्लेइंग 11
दनुष्का गुणाथिलका (Danushka Gunathilaka), पथुम निस्सांका (Pathum Nissanka), कुसल मेंडिस (Kusal Mendis, W), चरिथ असलंका (Charith Asalanka), भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa), दासुन शनाका (Dasun Shanaka), वनिन्दु हसरंगा (Wanindu Hasaranga), चमिका करुणारत्ने (Chamika Karunaratne), महेश थीक्षाना (Maheesh Theekshana), दिलशान मदुशंका (Dilshan Madushanka), मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana).
अफगानिस्तान ने टॉस जीत लिया है
Afg vs SL: अफगानिस्तान ने टॉस जीत लिया है और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. कप्तान नबी का कहना है कि हमने गेंदबाजी इसलिए पहले चुनी है क्योंकि यह एक फ्रेश पिच है.
कौन सी टीम जिता रहे हैं सट्टेबाज?
श्रीलंका और अफगानिस्तान (Srilanka vs Afghanistan) से पहले सट्टा बाजार गर्म है. लोग बहुत से लोगों का मानना है कि इस मैच में अफगानिस्तान जीत सकती है. आपको बता दें श्रीलंका का इस साल टी20 फॉर्मेट में कुछ खास परफोर्मेंस नहीं रहा है. वहीं अफगानिस्तान ने भी आयरलैंड के खिलाफ कुछ खास नहीं किया है. ऐसे में कुछ कहा नहीं जा सकता कि कौन सी टीम बेहतर कर पाएगी.
क्या कुसल मेंडिस करेंगे ओपनिंग?
श्रीलंका विकेट कीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस को ओपनिंग पर भेज सकती है. क्योंकि, टी20 आंकड़ों की बात की जाए तो ओपनिंग करते हुए सिर्फ 14 पारियों में सबसे अच्छी स्ट्राइक रेट के साथ कुसल मेंडिस ने 447 रन बनाए. ये श्रीलंका की तरफ से टी20 फॉर्मेट में बतौर ओपनर सबसे बढ़िया प्रदर्शन भी है.
आज के दौर में ड्रीम इलेवन, माई सर्कल इलेवन समेत कई ऐसी एप्स चल रही हैं, जिनमें हम अपनी टीम बनाकर प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हैं. ऐसे में हम आपको श्रीलंका और अफगानिस्तान टीम की ड्रीम इलेवन के बारे में बताने जा रहे हैं. हालांकि यह फाइनल नहीं है. क्योंकि यह टीम प्रेडिक्टेड प्लेइंग इलेवन के आधार बनाई गई है.
Afg vs SL Dream11 Prediction: अपनी Dream 11 Team में जरूर शामिल करें ये खिलाड़ी; सबके हैं फेवरेटअफगानिस्तान टीम के एशिया कप 2022 टूर के बारे में जानिए सब कुछ. अफगानिस्तान टीम की क्या है कमजोरी और क्या है ताकत? पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.
Afghanistan: जानिए अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन, स्क्वॉड, शेड्यूल, ताकत और कमजोरीSL Vs Afg Streaming: कहां, कैसे देखें लाइव मैच
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होने वाला एशिया कप-2022 का पहला मैच आज शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा. यह मैच दुबई में खेला जाएगा. इसका लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर होगा. साथ ही डिस्नी+हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं.
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन (Sri Lanka Predicted Playing XI)
पथुम निसानका, गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, चरित असलंका, धनंजया डी सिल्वा, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, थीक्षाना, चमिका करुणारत्ने, असिथा फर्नांडो, जेफरी वेंडरसे वगैरह के टीम में शामिल होने के उम्मीद है.
श्रीलंका की घोषित टीम (Sri Lanka Team)
दासुन शनाका (कप्तान), धनुषका गुणथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, बानुका राजपक्षे, आशेन बंडारा, धनंजया डी सिल्वा, वनिदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफ़री वांडरसे, प्रवीण जयविक्रेमा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, चामिका फर्नांडो, मदुशंका, मथीशा पथिराना, दिनेश चांदीमल, नुवानिंदु फर्नांडो और कसुन रजिता.
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन (Afghanistan Predicted Playing XI)
नजीबुल्लाह ज़दरान, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, इब्राहिम ज़दरान, उस्मान गनी, रहमानुल्ला गुरबाज़, मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, नूर अहमद, करीम जानत.
अफगानिस्तान की घोषित टीम (Afghanistan Team)
मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, अफसर जजई, अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, हशमतुल्ला शाहिदी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, करीम जानत, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जदरान, नूर अहमद, नजीबुल्लाह जदरान, नूर अहमद रहमानुल्ला गुरबाज, राशिद खान, समीउल्लाह शिनवारी.