India VS Pakistan: विराट की तूफानी पारी से भारत को मिली रोमांचक जीत, बेहद दिलचस्प रहा आखिरी ओवर
India VS Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. रोहित ने बात करते हुए कहा कि यह एक अच्छी पिच की तरह दिखती है, यह हमेशा अच्छी होती है. साथ ही उन्होंने कहा कि तैयारी अच्छी रही है. हमने ब्रिस्बेन में कुछ अभ्यास मैच खेले.
नवीनतम अद्यतन
20वां ओवर
गेंदबाज- नवाजबल्लेबाज़- विराट (82) अश्विन (4)
पहली गेंद- विकेट (हार्दिक)
दूसरी गेंद- 01
तीसरी गेंद- 02
चौथी गेंद- No ball, 06, wide, 3
पांचवी गेंद- विकेट (दिनेश कार्तिक)
छठी गेंद- Wide, 1भारत- 160/6
19वां ओवर
गेंदबाज- रउफबल्लेबाज़- विराट (74) हार्दिक (40)
पहली गेंद- 01
दूसरी गेंद- 01
तीसरी गेंद- 00
चौथी गेंद- 01
पांचवी गेंद- 06
छठी गेंद- 06भारत- 144/4
18वां ओवर
गेंदबाज- शाहीनबल्लेबाज़- विराट (61) हार्दिक (38)
पहली गेंद- 04
दूसरी गेंद- Wide, 2
तीसरी गेंद- 04
चौथी गेंद- 01
पांचवी गेंद- 01
छठी गेंद- 04भारत- 129/4
17वां ओवर
गेंदबाज- नसीमबल्लेबाज़- विराट (46) हार्दिक (37)
पहली गेंद- 01
दूसरी गेंद- 02
तीसरी गेंद- 00
चौथी गेंद- 01
पांचवी गेंद- 00
छठी गेंद- 02भारत- 112/4
16वां ओवर
गेंदबाज- रउफबल्लेबाज़- विराट (43) हार्दिक (34)
पहली गेंद- 00
दूसरी गेंद- 01
तीसरी गेंद- 00
चौथी गेंद- 01
पांचवी गेंद- Wide+2, 00
छठी गेंद- 01भारत- 106/4
15वां ओवर
गेंदबाज- नसीमबल्लेबाज़- विराट (42) हार्दिक (32)
पहली गेंद- 02
दूसरी गेंद- 01
तीसरी गेंद- 01
चौथी गेंद- 04
पांचवी गेंद- 01
छठी गेंद- 01भारत- 100/4
14वां ओवर
गेंदबाज- शादाबबल्लेबाज़- विराट (34) हार्दिक (30)
पहली गेंद- 04
दूसरी गेंद- 01
तीसरी गेंद- 00
चौथी गेंद- 01
पांचवी गेंद- 00
छठी गेंद- 01भारत- 90/4
13वां ओवर
गेंदबाज- अफरीदीबल्लेबाज़- विराट (28) हार्दिक (29)
पहली गेंद- 01
दूसरी गेंद- 02
तीसरी गेंद- 01
चौथी गेंद- 04
पांचवी गेंद- 01
छठी गेंद- 00भारत- 83/4
12वां ओवर
गेंदबाज- नवाजबल्लेबाज़- विराट (21) हार्दिक (26)
पहली गेंद- 06
दूसरी गेंद- 01
तीसरी गेंद- 00
चौथी गेंद- 06
पांचवी गेंद- 01
छठी गेंद- 06भारत- 74/4
11वां ओवर
गेंदबाज- शादाबबल्लेबाज़- विराट (15) हार्दिक (13)
पहली गेंद- 00
दूसरी गेंद- 04
तीसरी गेंद- 01
चौथी गेंद- 01
पांचवी गेंद- 01
छठी गेंद- 02भारत- 54/4
10वां ओवर
गेंदबाज- नवाजबल्लेबाज़- विराट (12) हार्दिक (7)
पहली गेंद- 00
दूसरी गेंद- 01
तीसरी गेंद- 02
चौथी गेंद- 00
पांचवी गेंद- 00
छठी गेंद- 01भारत- 45/4
9वां ओवर
गेंदबाज- शादाबबल्लेबाज़- विराट (11) हार्दिक (4)
पहली गेंद- 01
दूसरी गेंद- 01
तीसरी गेंद- 00
चौथी गेंद- 00
पांचवी गेंद- 00
छठी गेंद- 01भारत- 41/4
8वां ओवर
गेंदबाज- नवाजबल्लेबाज़- विराट (9) हार्दिक (3)
पहली गेंद- 01
दूसरी गेंद- 00
तीसरी गेंद- 01
चौथी गेंद- 01
पांचवी गेंद- 01
छठी गेंद- 01भारत- 38/4
7वां ओवर
गेंदबाज- शादाबबल्लेबाज़- विराट (6) हार्दिक (1)
पहली गेंद- विकेट (अक्षर)
दूसरी गेंद- 00
तीसरी गेंद- 01
चौथी गेंद- 00
पांचवी गेंद- 01
छठी गेंद- 00भारत- 33/4
छठा ओवर
गेंदबाज- रउफबल्लेबाज़- विराट (5) अक्षर (2)
पहली गेंद- 00
दूसरी गेंद- 04
तीसरी गेंद- विकेट (सूर्यकुमार)
चौथी गेंद- 02
पांचवी गेंद- 01
छठी गेंद- 02भारत- 31/3
पांचवा ओवर
गेंदबाज- नसीमबल्लेबाज़- विराट (3) सूर्यकुमार (11)
पहली गेंद- 00
दूसरी गेंद- 00
तीसरी गेंद- 03
चौथी गेंद- 01
पांचवी गेंद- 00
छठी गेंद- 01भारत- 22/2
चौथा ओवर
गेंदबाज- रउफबल्लेबाज़- विराट (2) सूर्यकुमार (7)
पहली गेंद- 00
दूसरी गेंद- विकेट (रोहित शर्मा)
तीसरी गेंद- 04
चौथी गेंद- 03
पांचवी गेंद- 00
छठी गेंद- 00भारत- 17/2
रोहति शर्मा 7 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट. उनका विकेट रउफ ने लिया है.
तीसरा ओवर
गेंदबाज- शाहीनबल्लेबाज़- विराट (2) रोहित शर्मा (4)
पहली गेंद- 00
दूसरी गेंद- 01
तीसरी गेंद- 00
चौथी गेंद- 02
पांचवी गेंद- 00
छठी गेंद- 00भारत- 10/1
दूसरा ओवर
गेंदबाज- नसीमबल्लेबाज़- विराट (0) रोहित शर्मा (3)
पहली गेंद- 00
दूसरी गेंद- 00
तीसरी गेंद- 02
चौथी गेंद- 00
पांचवी गेंद- विकेट (केएल राहुल)
छठी गेंद- 00भारत- 7/1
केएल राहुल 8 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें नसीम शाह ने ओवर की पांचवी गेंद पर बोल्ड किया है.
पहला ओवर
गेंदबाज- शाहीनबल्लेबाज़- केएल राहुल (2) रोहित शर्मा (3)
पहली गेंद- 00
दूसरी गेंद- 01
तीसरी गेंद- 01
चौथी गेंद- 01
पांचवी गेंद- 00
छठी गेंद- 02भारत- 5/0
पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप के पहले मैच में आठ विकेट पर 159 रन बनाये. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. पाकिस्तान के लिये शान मसूद ने नाबाद 52 और इफ्तिखार अहमद ने 51 रन बनाये. भारत के लिये अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने तीन तीन विकेट लिये जबकि मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार ने एक एक विकेट चटकाया.
भारत को जीत के लिए 160 रनों का जरूरत
20वां ओवर
गेंदबाज- भुवनेश्वरबल्लेबाज़- शान (52) रउफ (8)
पहली गेंद- Wide, 1
दूसरी गेंद- विकेट (अफरीदी)
तीसरी गेंद- 06
चौथी गेंद- 00
पांचवी गेंद- 00
छठी गेंद- 2पाकिस्तान- 159/8
19वां ओवर
गेंदबाज- अर्शदीपबल्लेबाज़- शान (51) अफरीदी (16)
पहली गेंद- 01
दूसरी गेंद- 01
तीसरी गेंद- 06
चौथी गेंद- 04
पांचवी गेंद- 01 lb
छठी गेंद- 01पाकिस्तान- 149/7
18वां ओवर
गेंदबाज- शमीबल्लेबाज़- शान (49) अफरीदी (5)
पहली गेंद- 00
दूसरी गेंद- 04
तीसरी गेंद- 04
चौथी गेंद- 00
पांचवी गेंद- 01
छठी गेंद- 00पाकिस्तान- 135/7
17वां ओवर
गेंदबाज- अर्शदीपबल्लेबाज़- शान (40) अफरीदी (2)
पहली गेंद- 01
दूसरी गेंद- 02
तीसरी गेंद- 01
चौथी गेंद- विकेट (आसिफ)
पांचवी गेंद- 02
छठी गेंद- Wide, 2पाकिस्तान- 125/7
16वां ओवर
गेंदबाज- हार्दिकबल्लेबाज़- शान (37) आसिफ (01)
पहली गेंद- 01
दूसरी गेंद- 04
तीसरी गेंद- 00
चौथी गेंद- 04
पांचवी गेंद- विकेट (नवाज़)
छठी गेंद- 01पाकिस्तान- 116/6
15वां ओवर
गेंदबाज- अश्विनबल्लेबाज़- शान (36) नवाज (1)
पहली गेंद- 01
दूसरी गेंद- W, 0
तीसरी गेंद- 1
चौथी गेंद- 2
पांचवी गेंद- 2
छठी गेंद- 01पाकिस्तान- 101/5
14वां ओवर
गेंदबाज- हार्दिकबल्लेबाज़- शान (30)
पहली गेंद- 00
दूसरी गेंद- विकेट (शादाब)
तीसरी गेंद- 00
चौथी गेंद- 02
पांचवी गेंद- 00
छठी गेंद- विकेट (हैदर)पाकिस्तान- 98/5
13वां ओवर
गेंदबाज- शमीबल्लेबाज़- शान (30) शादाब (05)
पहली गेंद- 00
दूसरी गेंद- विकेट (इफ्तेखार)
तीसरी गेंद- 00
चौथी गेंद- 04
पांचवी गेंद- 00
छठी गेंद- 01पाकिस्तान- 96/3
12वां ओवर
गेंदबाज- अक्षरबल्लेबाज़- शान (30) इफ्तिखार (51)
पहली गेंद- 06
दूसरी गेंद- 00
तीसरी गेंद- 06
चौथी गेंद- 06
पांचवी गेंद- 00
छठी गेंद- 03पाकिस्तान- 91/2
11वां ओवर
गेंदबाज- अश्विनबल्लेबाज़- शान (30) इफ्तिखार (30)
पहली गेंद- 01
दूसरी गेंद- 00
तीसरी गेंद- 02
चौथी गेंद- 00
पांचवी गेंद- 06
छठी गेंद- 01पाकिस्तान- 70/2
10वां ओवर
गेंदबाज- हार्दिकबल्लेबाज़- शान (29) इफ्तिखार (21)
पहली गेंद- 2
दूसरी गेंद- 01
तीसरी गेंद- 01
चौथी गेंद- 04
पांचवी गेंद- 00
छठी गेंद- 01पाकिस्तान- 60/2
9वां ओवर
गेंदबाज- अश्विनबल्लेबाज़- शान (28) इफ्तिखार (13)
पहली गेंद- 1lb
दूसरी गेंद- 00
तीसरी गेंद- 01
चौथी गेंद- 02
पांचवी गेंद- 01
छठी गेंद- 01पाकिस्तान- 50/2
8वां ओवर
गेंदबाज- शमीबल्लेबाज़- शान (25) इफ्तिखार (11)
पहली गेंद- Wide, 0
दूसरी गेंद- 01lb
तीसरी गेंद- 01
चौथी गेंद- 00
पांचवी गेंद- 00
छठी गेंद- 00पाकिस्तान- 44/2
7वां ओवर
गेंदबाज- हार्दिकबल्लेबाज़- शान (24) इफ्तिखार (11)
पहली गेंद- 00
दूसरी गेंद- 03
तीसरी गेंद- 00
चौथी गेंद- 01
पांचवी गेंद- 01
छठी गेंद- 04पाकिस्तान- 41/2
छठा ओवर
गेंदबाज- शमीबल्लेबाज़- शान (19) इफ्तिखार (07)
पहली गेंद- 00
दूसरी गेंद- 00
तीसरी गेंद- 04
चौथी गेंद- 03
पांचवी गेंद- 00
छठी गेंद- 01पाकिस्तान- 32/2
पांचवा ओवर
गेंदबाज- भुवनेश्वरबल्लेबाज़- शान (12) इफ्तिखार (06)
पहली गेंद- 00
दूसरी गेंद- 03
तीसरी गेंद- 02
चौथी गेंद- 00
पांचवी गेंद- 04
छठी गेंद- 00पाकिस्तान- 24/2
चौथा ओवर
गेंदबाज- अर्शदीपबल्लेबाज़- शान (9)
पहली गेंद- 04
दूसरी गेंद- 01
तीसरी गेंद- 01
चौथी गेंद- 00
पांचवी गेंद- 00
छठी गेंद- विकेट (रिजवान)पाकिस्तान- 15/2
तीसरा ओवर
गेंदबाज- भुवनेश्वरबल्लेबाज़- मोहम्मद रिजवान (4) शान (4)
पहली गेंद- 00
दूसरी गेंद- 00
तीसरी गेंद- 02
चौथी गेंद- 00
पांचवी गेंद- 01
छठी गेंद- 00पाकिस्तान- 10/1
दूसरा ओवर
गेंदबाज- अर्शदीपबल्लेबाज़- मोहम्मद रिजवान (4) शान (1)
पहली गेंद- विकेट (बाबर आजम)
दूसरी गेंद- 00
तीसरी गेंद- 00
चौथी गेंद- 00
पांचवी गेंद- 01
छठी गेंद- 04पाकिस्तान- 6/1
पहला ओवर
गेंदबाज- भुवनेश्वरबल्लेबाज़- बाबर आजम (0) मोहम्मद रिजवान (0)
पहली गेंद- 00
दूसरी गेंद- 00
तीसरी गेंद- 00
चौथी गेंद- 00
पांचवी गेंद- 00
छठी गेंद- Wide, 0पाकिस्तान- 1/0
भारत और पाकिस्तान की टीमें नेशनल एंथम के लिए ग्राउंड में मौजूद हैं, यह मैच मेलबर्न में हो रहा है.
भारत के लिये तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह संभालेंगे जबकि अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन स्पिन गेंदबाजी की कमान संभालेंगे. विकेटकीपर ऋषभ पंत भी टीम में नहीं हैं. पाकिस्तान के लिये तेज आक्रमण की कमान शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह संभालेंगे.
Pakistan (Playing XI):
Babar Azam(c), Mohammad Rizwan(w), Shan Masood, Haider Ali, Mohammad Nawaz, Shadab Khan, Iftikhar Ahmed, Asif Ali, Shaheen Afridi, Haris Rauf, Naseem Shah
India (Playing XI):
Rohit Sharma(c), KL Rahul, Virat Kohli, Suryakumar Yadav, Hardik Pandya, Dinesh Karthik(w), Axar Patel, Ravichandran Ashwin, Bhuvneshwar Kumar, Mohammed Shami, Arshdeep Singh
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया
India Vs Pakistan Toss: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले टी-20 महामुकाबले में भारत ने टॉस जीत लिया और गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.
टी20 वर्ल्ड कप के तहत भारत-पाकिस्तान के मैच लिए विराट कोहली मैदान पर जा रहे हैं.
IND vs PAK T20 World Cup: मेलबर्न में होगा IND-PAK का महा मुकाबला, देखिए इस मैदान पर कैसा है भारत का रिकॉर्ड
भारत का पलड़ा भारी
भारत पाकिस्तान दोनों ही टीमों के पिछले रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो भारत साफ तौर पर भारत का पलड़ा भारी नजर आता है. दोनों टीमें टी-20 वर्ल्ड कप में अभी तक 6 बार आमने-सामने हुई हैं. जिनमें भारत ने 5 मैच जीते हैं वहीं पाकिस्तान को सिर्फ 1 बार ही जीत मिल पाई है. इसके अलावा ओवर ऑल टी-20 मुकाबलों में भारत और पाकिस्तान 11 बार आमने सामने हुए हैं. इस तरह भी भारतीय टीम ने पाकिस्तान से ज्यादा मैच जीते हैं. भारत ने 7 तो पाकिस्तान ने 3 मैच जीते हैं. इसके अलावा 1 मुकाबला टाई भी हुआ है.
में ऐसे देखें भारत पाकिस्तान मैच
टीवी चैनल पर होगा प्रसारित?
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अधिकारिक प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर आप हिंदी या किसी दूसरी भाषा में उसका लुत्फ उठा सकते हैं.
फोन या लैपटॉप पर कैसे देखें?
इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं. इसे लैपटॉप और मोबाइल दोनों पर देखा जा सकता है.
फ्री में देखें भारत-पाकिस्तान मैच?
भारत-पाकिस्तान का यह मैच डीडी फ्री डिश में डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर किया जा रहा है. इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा.
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत-पाकिस्तान की स्क्वॉड?
भारतीय: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सुर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्द सिराज, शार्दुल ठाकुर.पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसाम शाह, शाहीन शाह आफरीद, शान मसूद, फखर जमां.
ट्रेवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस, उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानीमेलबर्न में कैसा है मौसम
आज आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में भारत पाकिस्तान का मैच है. इससे पहले यहां मौसम ने करवट ली है. यहां का मौसम साफ है. पहले आसमान पर काले बादल छाए थे लेकिन अब पहले की तुलना में मौसम साफ हो गया है. मेलबर्न के मौसम बदलने से भारत-पाकिस्तान के फैंस में खुशी है. भारत और पाकिस्तान की टीमें T20 वर्ल्ड कप 2022 में आज अपना पहला मैच खेल रहे हैं.