MI Vs GT Qualifier 2: मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच आज आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंचने के लिए भिड़ंत होगी. 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही पहुंच चकी है. जिसका मुकाबला आज जीतने वाली टीम से होगा. दोनों ही टीमों ने अभी तक इस सीजन में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है. अब देखा होगा कि आज के मैच कौन सी टीम बाजी मारती है. गुजरात के कप्तान लगातार दूसरी बार खिताब जीतने के मकसद से तो मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा छठी बार आईपीएल का खिताब जीतने के इरादे के उतरेंगे. 


MI Vs GT Head to Head:


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई इंडियंस बनाम गुजारत (MI Vs GT) के बीच होने वाले पिछले मुकाबलों पर नजर डालें तो रोहित शर्मा की मुंबई का पलड़ा भारी है. अब तक दोनों टीमों के बीच 3 मैच हुए हैं. जिनमें से मुंबई ने 2 और गुजरात ने एक मुकाबला जीता हुआ है. आईपीएल 2023 में हुए दो मैचों में दोनों टीमें 1-1 मुकाबला जीतकर बराबरी पर हैं. हालांकि पिछले सीजन में खेले गए एक मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात को शिकस्त दी थी. 


MI VS GT Pitch Report


गुजरात के होम ग्राउंड पर खेले जाने वाले इस महा मुकाबले की पिच रिपोर्ट पर नजर डालें तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए जन्नत कहा जाता है. क्योंकि इसकी सपाट पिच समान उछाल प्रदान करती है. हालांकि तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवर्स में कुछ स्विंग मिल सकती है, लेकिन बल्लेबाज मध्यक्रम में अच्छे समय की उम्मीद कर सकते हैं.


संभावित प्लेइंग इलेवन:


Gujarat Titans Playing 11: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, यश दयाल, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी. 
Mumbai Indians Playing 11: ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहाल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडोर्फ, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय.