MUL vs LAH Live Streaming: यहां देखें PSL 2023 लाइव, और जानें मैच से जुड़ी हर डिटेल
MUL vs LAH Live Streaming: मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स के बीच मुकाबला होने जा रहा है. इस मुकबले से जुड़ी हम आपको इससे जुड़ी पूरी जानकारी देने वाले हैं.
MUL vs LAH Live Streaming: पीएसएल 2023 जारी है और मुल्तान सुल्तान बनाम लाहौर कलंदर्स के बीच मुकाबला होने जा रहा है. आंकड़ों की माने तो ये मैच काफी रोमांचक होना वाला है. मैच को लेकर लोगों की मुख्तलिफ प्रिडिक्शन्स हैं. क्योंकि दोनों टीम ही पीएसएल में काफी बेहतर करती आई हैं. जानकारी के लिए बता दें लाहौर कलंदर्स 10 में से 7 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर बना हुआ है, वहीं मुल्तान सुल्तान की बात करें तो टीम ने 10 में से 6 मैच जीते हैं, और प्वइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर है. दोनों टीमों के आंकड़ों के बाद ये साफ है कि मैच काफी रोमांचक होने जा रहा है. तो चलिए जानते हैं मुल्तान सुल्तान बनाम लाहौर कलंदर्स का मैच कहां कब और कैसे देखें.
मुल्तान सुल्तान बनाम लाहौर कलंदर्स का मैच कब है (MUL vs LAH Date)
मुल्तान सुल्तान बनाम लाहौर कलंदर्स (Multan Sultan vs Lahore Qalandars) का मैच आज यानी 15 मार्च को है.
मुल्तान सुल्तान और लाहौर का मैच किस टाइम खेला जाएगा (MUL vs LAH Match Time)
मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स के बीच मैच 7:30 पर खेला जाएगा. इससे आधा घंटा पहले टॉस होगा.
मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स के बीच मैच कहां हो रहा है. (MUL vs LAH Match Place)
आपको जानकारी के लिए बता दें लाहौर कलंदर्स बनाम मुल्तान सुल्तान मैच गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट भी हम आपको देने वाले हैं.
MUL vs LAH Live Streaming: मुल्तान सुल्तान बनाम लाहौर मैच लाइव कहां देखें
अगर आप मुल्तान सुल्तान बनाम लाहौर मैच मोबाइल पर लाइव देखना चाहते हैं तो आप इसे सोनी लिव पर देख सकते हैं.
MUL vs LAH Live Telecast: मु्ल्तान और लाहौर का मैच टीवी पर कहां देखें?
बता दें अगर आप पीएसएल 2023 का मैच जो मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स के बीच हो रहा है उसे टीवी पर देखना चाहते हैं तो आपको बता दें ये मैच भारत में Sony Ten 2 और Sony Six TV पर देख सकते हैं.
मुल्तान सुल्तान की संभावित प्लेइंग11 (Multan Sultan Playing11)
शान मसूद, आरआर रोसौव, मोहम्मद रिजवान (सी), जॉनसन चार्ल्स, उसामा मीर, अब्बास अफरीदी, इहसानुल्लाह, खुशदिल शाह, टिम डेविड, उस्मान खान, किरोन पोलार्ड.
लाहौर कलंदर्स की संभावित प्लेइंग11 (Lahore Qalanders Playing11)
एफके जमां, हुसैन तलत, कामरान गुलाम, राशिद खान, एस अफरीदी (सी), हारिस रऊफ, जमन खान, अब्दुल्ला शफीक, डी विसे, सिकंदर रजा, सैम बिलिंग्स.