Musheer Khan: रणजी ट्रॉफी फाइनल के हीरो रहे मुशीर खान ने कहा, `IPL में नहीं खेलने से निराश नहीं हूं`
Musheer Khan Disappointment: आईपीएल 2024 को शुरू होने में एक सप्ताह से भी कम का वक्त बचा है. सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. इसी बीच युवा खिलाड़ी मुशीर खान का बड़ा बयान आया है.
Musheer Khan: क्रिकेटरों के लिए भले ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) कॉन्ट्रैक्ट हासिल करना प्राथमिकता रखता हो लेकिन कुछ खिलाड़ी इस लीग को पहले तरजीह नहीं देते हैं. दरअसल, मुंबई के युवा स्टार मुशीर खान पिछले साल आईपीएल निलामी में नहीं बिके थे. हालांकि वह इससे बहुत खुश हैं.
मुंबई के रणजी ट्राफी के हीरो रहे मुशीर पिछले साल प्लेयर्स की नीलामी में नहीं बिके थे. उन्होंने कहा कि वह इससे बहुत खुश हैं क्योंकि इससे उन्हें टी20 फॉर्मेट को समझने के लिए कुछ और वक्त मिल जाएगा. 19 साल के मुशीर ने रणजी ट्राफी के फाइनल मैच में शतक जड़कर दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के 29 साल पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिया और मुंबई के लिए खिताबी मुकाबले में सैकड़ा लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बनने का कीर्तिमान रच दिया.
मुशीर खान ने कहा
मुशीर खान का मानना है कि वह आने वाले वक्त में IPL में नाम कमाएंगे. मुशीर ने अपने पिता और कोच नौशाद खान के कहे शब्दों को दोहराते हुए कहा, "मेरा नाम आईपीएल में नहीं है. लेकिन मैं इससे निराश नहीं हूं. मेरे पिता ने मुझे कहा कि टेस्ट क्रिकेट और टीम इंडिया के लिए खेलो. IPL बाद में खेल लोगे, आज नहीं तो कल."
उन्होंने आगे कहा, "अच्छा है कि मुझे IPL की तैयारी के लिए एक और साल मिल गया. मैं अब टी20 क्रिकेट को और समझूंगा कि मुझे इस फॉर्मेट के लिए कैसे तैयारी करनी चाहिए." बता दें कि मुशीर ने 14 फरवरी को खत्म हुए में रणजी ट्राफी फाइनल में मुंबई की दूसरी पारी में 136 रनों की शानजदार पारी खेली थी. मुशीर की इसी पारी की बदौलत मुंबई ने विदर्भ के सामने 538 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. इसी के साथ मुंबई की टीम ने 42वां रणजी ट्राफी खिताब पर कब्जा जमाकर इतिहास रच दिया.
बड़े भाई से सिखते हैं बल्लेबाजी टिप्स
यह बता दें कि मुशीर अपनी खेल को निखारने लिए अपने बड़े भाई सरफराज से बल्लेबाजी के टिप्स लेते हैं. सरफराज ने पिछले महीने राजकोट में खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारत के लिए डेब्यू किया था. मुशीर ने कहा, "मैं अपने भाई के समर्पण और उनकी बल्लेबाजी को देखकर उनसे काफी प्रेरणा लेता हूं. हमारा बल्लेबाजी का तरीका भी करीब-करीब समान ही है. उन्होंने मुझे रणजी ट्राफी फाइनल मैच से पहले कहा कि इसे एक सामान्य मुकाबले की तरह ही सोचो और ज्यादा दबाव मत लो."
उन्होंने आगे कहा, "बाहर से भले ही यह सामान्य मैच लग रहा हो लेकिन मैंदान पर हमें दबाव महसूस हो रहा था. उन्होंने कहा था कि अपने कौशल पर भरोसा रखा और इसके मुताबिक खेलो."