IND vs ENG 1st Test Day 2 Full Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला  हैदराबाद में जारी है. टीम इंडिया की स्पिन यूनिट ने पहली पारी में मेहमान टीम को चारो खाने चित कर दिया. भारती गेंदबाजों के सामने वही हुआ जो पहले से कयास लगाया जा रहा था. इंग्लैंड की टीम सिर्फ 246 रन पर सिमट गई. जवाब में खेलने उतरी टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की.  ऑपनर यशस्वी जायसवाल ( Yashasvi Jaiswal ) ने 80 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि मध्यक्रम में विकेट कीपर केएल राहुल ( KL Rahul ) ने पारी को और मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम इंडिया दूसरे दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 421 रन पर 7 पर विकेट है. इसी के साथ भारत ने 175 रनों की बढ़त बना ली है. रवींद्र जडेजा 81 रन और अक्षर पटेल 35 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.


राहुल की शानदार पारी
बता दें कि टीम इंडिया की दूसरे दिन की शुरुआत खराब रही. अर्धशतकधारी यशस्वी जयसवाल 80 रन पर पवेलियन लौट गए. जबकि इसके तुरंत बाद शुभमन गिल आउट हो गए. हालांकि, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने 84 रन की अहम साझेदारी की. अय्यर 35 रन के निजी स्कोर पर रेहान अहमद की गेंद पर आउट हो गए. जबकि केएल को डेब्यूटंट टॉम हार्टले ने 86 रनों पर पवेलियन वापस भेज दिया.


जडेजा ने किया जवाबी हमला
केएल राहुल के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा ( Ravindra Jadeja ) और केएस भरत ने भारत की स्थिति और मजबूत कर दी. लेकिन केएस भरत (KS Bharat ) 41 रन पर आउट हो गए. हालांकि, इसके बाद जडेजा ने अक्षर पटेल ( Axar Patel ) के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी कर रहे हैं.