कभी सचिन और सहवाग को आउट कर बने थे हीरो, अब कोकीन लेते पकड़े गए, लगा बैन
New Zealand Cricket: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज ऑलराउंडर डग ब्रेसवेल को को लेकर बहुत बड़ा खुलासा हुआ है. बोर्ड ने उन्हें मैच के दौरान कोकेन का इस्तेमाल करने के लिए एक महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया है.
New Zealand Cricket: खेल के मैदान में उतरने से पहले कई खिलाड़ियों को कोकेन और ड्रग्स जैसे नशीले पदार्थ इस्तेमाल करने के लिए दोषी पाया गया है. लेकिन इस बार ऐसा ही एक मामला क्रिकेट के मैदान से आया है. न्यूजीलैंड के क्रिकेटर डग ब्रेसवेल को मैच के दौरान कोकेन का इस्तेमाल करने के लिए एक महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया है. 34 साल के ब्रेसवेल ने घरेलू टी20 मैच से पहले कोकेन का इस्तेमाल किया था.
स्पोर्ट इंटीग्रिटी कमीशन ने एक बयान में खुलासा किया है कि ब्रेसवेल ने इसी साल जनवरी महीने में खेले गए घरेलू टी20 मैच के दौरान सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के लिए खेलते हुए प्रतिबंधित पदार्थ का इस्तेमाल किया था. मैच के बाद जांच में इसका खुलासा हुआ.
टीम ने गलती किया स्वीकर
जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ब्रेसवेल की टीम ने भी इस बात को स्वीकर किया कि उन्होंने कोकेन का नशा किया था. लेकिन, टीम ने यहां ये भी साफ किया कि इसका उनके मुकाबले से कोई संबंध नहीं था. उन्होंने कहा कि ब्रेसवेल मैच से पहले ही नशा करके आए थे. इस बात की किसी को भी जानकारी नहीं थी.
ब्रेसवेल कब मैदान पर करेंगे वापसी?
ब्रेसवेल को प्रतिबंधित पदार्थ सेवन करने के लिए बैकडेट में यानी अप्रैल 2024 तक एक महीने की सजा सुनाई गई थी, जो पूरी हो गई है. वहीं, बोर्ड ने यह भी फैसला सुनाया है कि उनका निलंबन पूरा हो गया है और वह एक बार फिर से क्रिकेट में हिस्सा ले सकते हैं. जबकि इससे पहले बोर्ड ने ब्रेसवेल को ट्रीटमेंट प्रोग्राम में भी हिस्सा लेने के बाद उनके बैन को 3 महीने से घटाकर 1 महीना करने क फैसला किया था.
सचिन, सहवाग, रोहित जैसे दिग्गजों को बनाया अपना शिकार
बता दें कि न्यूजीलैंड का ये दिग्गज तेज गेंदबाज ऑलराउंडर ने भारत के कई दिग्गजों को अपना शिकार बनाया है. ब्रेसवेल ने टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाजों को आउट किया है.
ब्रेसवेल ने ऑपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा के खिलाफ अब तक 4 पारियों में गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने रोहित 2 बार अपना शिकार. साथ ही उन्होंने सहवाग को 3 पारियों में से 2 बार आउट किया. इके अलावा ब्रेसवेल ने भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन को भी एक बार पवेलियन की राह दिखाने में सफल रहे.