NZ vs AFG Head To Head: ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड टीम ने जबरदस्त शुरुआत की है. कीवी टीम ने अब तक खेले तीनों मैचों में शानदार जीत दर्ज की है. ऑपनर डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र, शनदार फॉर्म में हैं. जबकि मध्यक्रम में डेरियल मिचेल ने भी अच्छी बल्लेबजी की है. वहीं तेज गेंदबाज  ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी समेत स्पिनर मिचेल सेंटनर ने गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. दूसरी तरफ, तरफ अफगानिस्तान को अपनी शुरुआती दोनों मुकाबलों में हार का सामना करा पड़ा था. हालांकि, अपने तीसरे मैच में जबरदस्त वापसी करते हुए डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 69 रनों से हराकर सभी प्रतिद्वंदियों को चौंका दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन बल्लबाजी करते हुए 80 रन बनाए थे, जबकि राशिद खान और मुजीब उर रहमान समेत ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने इंग्लैंड टीम का कमड़ तोड़ दिया था. ऐसे में न्यूजीलैंड इस मैच को जीतकर अपनी लय बरकरार रखना चाहेगा, और प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बने रहने के लिए अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगा. लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ ये आसान नहीं होगा, क्योंकि अफगान टीम के तीनों स्पिनरों की मौजूदा फॉर्म जबरदस्त है, पिछले मैच में तीनों ने मिलकर 8 विकेट लिए थे. ये मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा, यहां की पिच हमेशा स्पिनरों के लिए मददगार साबित होती है. ऐसे में न्यूलीलैंड को अफगाननिस्तान के स्पिन तिकड़म से संभल कर खेलना होगा. इस मौके पर हम आज आपको न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेले गए वनडे मैचों के हेड-टू-डेड के बारे में बताएंगे.


ODI में NZ बनाम AFG हेड-टू-हेड
एकदिवसीय क्रिकेट में दोनों टीमें 8 साल में सिर्फ दो बार में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें न्यूजीलैंड का पलरा ज्यादा भारी है.दोनों मैचों में जीत हासिल की है. 


वर्ल्ड कप में NZ बनाम AFG हेड-टू-हेड
ICC वनडे वर्ल्ड कप में दोनों के बीच सिर्फ 2 मुकाबले खेल गए हैं.  यहां भी  न्यूजीलैंड अफगानिस्तान से 2-0 से आगे है. कीवी ने अफगानिस्तान को वर्ल्ड कप के सेशन 2015 और 2019 में हराया था.
 
न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान ने भारत में आज तक एक बी मुकाबला एक-दूसरे के खिलाफ नहीं खेला है.


न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान का वर्ल्ड कप स्क्वाड 
न्यूजीलैंड टीम: डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, डेरियल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, विल यंग, ​​ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी, जेम्स नीशम, टिम साउदी.


अफगानिस्तान टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अली खिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, नजीबुल्लाह जादरान, अब्दुल रहमान, रियाज़ हसन, नूर अहमद.