NZ vs BAN 3rd T20I Dream 11 Prediction: न्यूज़ीलैंड दौरे पर बांग्लादेश की टीम कीवीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है. पहले मैच में मेजबान टीम को बांग्लादेश ने करारी शिकस्त दी थी. जबकि दूसरा मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था. अब दोनों टीमों की नज़रें तीसरे मुकाबले पर होंगी, क्योंकि बांग्लादेश इस मैच को जीतकर अपनी लय को बरकरार रखना चाहेगी. जबकि  न्यूजीलैंड टीम पिछली हार को भूलकर इस मैच में वापसी करना चाहेगी. इस मौके पर हम आपको न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश ड्रीम 11 टीम ( NZ vs BAN 3rd T20I Dream 11 Prediction ), पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग बताने वाले हैं. आइए जानते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश ड्रीम 11 प्रिडिक्शन ( NZ vs BAN 3rd T20I Dream 11 Prediction ) 
विकेटकीपर: टीम साइफर्ट ( Tim Sifert ). 
बल्लेबाज: नजमुल हुसैन शान्तो ( Najmul Hossain Shnato ), डेरियल मिचेल ( Dariel Mitchell ), ग्लेन फिलिप्स ( Glenn Philips ).
ऑलराउंडर: महेदी हसन ( Mahedi Hasan ), मिचेल सेंटनर ( Mitchell Santner ), जेम्स नीशम ( James Nisham ), सौम्य सरकार ( Soumya Sarkar ).
गेंदबाज: शोरिफुल इस्लाम ( Shoriful Islam ), टिम साउदी ( Tim Southee ), मुश्फिकुर रहमान ( Mushfiqurr Rahim ).


Choice 1: कप्तान: डेरियल मिचेल ( Dariel Mitchell ), उपकप्तान: महेदी हसन ( Mahedi Hasan ). 
Choice 1: कप्तान: टीम साइफर्ट ( Tim Sifert ), उपकप्तान: जेम्स नीशम ( James Nisham )
 
न्यूजीलैंड बनाम न्यूजीलैंड पिच रिपोर्ट ( New Zealand vs Bangladesh Pitch Report )
माउंट माउंगानुई, बे ओवल ( Bay Oval, Mount Maunganui ) की पिच तेज गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए काफी मददगार है.  इस पिच पर आखिरी टी20 मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. इस दौरान इस मैच के दोनों पारियों में कुल 317 रन और 16 विकेट गिरे थे. हालांकि यहां पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं.


न्यूजीलैंड बनाम न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग 11 ( New Zealand vs Bangladesh Probable Playing 11 )


बांग्लादेश  संभावित प्लेइंग 11 ( Bangladesh Probable Playing 11 )
सौम्या सरकार, मेहदी हसन मिराज, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), लिटन दास (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, तंजीम हसन, अफीफ हुसैन, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद.


न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग 11 ( New Zealand Probable Playing 11 )
फिन एलन, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), डेरियल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, मिचेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, टिम साउदी, एडम मिल्ने, जैकब डफी.