NZ vs SL: न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट में दर्ज की पांचवीं जीत, श्रीलंका को 5 विकेट से हराया
NZ vs SL: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने पाकिसातान की सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने की राह को मुश्किल कर दिया है. कीवी टीम की टूर्नामेंट में ये पांचवीं जीत है.
NZ vs SL Highlights: न्यूजीलैंड टीम ने लगातार चार हार के बाद श्रीलंका को 5 विकेट शिकस्त दी है. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में अपना कदम मजबूत कर लिया है. जबकि पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है.
श्रीलंका ने पहले बलेलबाजी करते हुए बोर्ड पर 46.4 ओवर में सभी विकेट खोकर सिर्फ 171 रन ही लगा सकी. जवाब में न्यूजीलैंड ने 23.2 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य का आसानी से पीछा कर लिया.
श्रीलंका टीम की शुरुआत बहुत खराब रही.ऑपनर पथुम निसांका सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उसके बाद लगातार एक-एक कर विकेट गिरते रहे, हालांकि दूसरी तरफ से कुसल परेरा ने पारी को संभाले रखा. परेरा ने टीम के लिए सबसे 51 रन बनाए. श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के बॉलरों के सामने घुटने टेक दिए.
न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. जबकि लॉकी फर्ग्यूसन, रचिन रविंद्र और मिचेल सेंटनर ने दो-दो विकेट झटके. वहीं तेज गेंदबाज टिम साउदी ने एक विकेट लिया.
लक्ष्य का पीछ करने ऊतरी कीवी टीम ने बेहतरीन शुरुआत की. ऑपनर रचिन रविंद्र और डेवोन कॉन्वे ने अच्छी बल्लेबाजी की. कॉन्वे ने रन बनाए, जबकि रविंद्र ने 42 रनों की पारी खेली. दोनों के बीच 86 रनों की अहम साझेदारी हुई.
श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा ऑलराउंडर एंजलो मैथ्यू ने दो विकेट लिए, जबकि महेश तीक्षाणा और दुस्मिंथा चमीरा ने एक-एक विकेट लिए.
श्रीलंका प्लेइंग 11
पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका.
न्यूजीलैंड प्लेइंग 11
डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.