ODI World Cup 2023: ओडीआई वर्ल्ड कप शुरू होने में कुछ ही दिन रह गए हैं. इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुकाबिक बांग्लादेश के वनडे कप्तान शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को अपनी फिक्र के बारे में बताया है. वह वर्ल्ड कप से ठीक पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ना चाहते हैं.


बीसीबी प्रेसिडेंट के घर पहुंचे


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शाकिब अल हसन और बांग्लादेश के मुख्य कोच चंडिका हथुरुसिंघा आधी रात को मीटिंग के लिए बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन पापोन के घर पहुंचे थे. उम्मीद थी कि विश्व कप टीम पर चर्चा होगी लेकिन जैसा कि सूत्रों से पता चला है, यह पूरी तरह से अलग बातचीत थी. बांग्लादेश उन दो टीमों में से एक है जिन्होंने अभी तक विश्व कप के लिए अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है.


स्क्वाड ऐलान करने की आखिरी तारीख के कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. बांग्लादेश अभी भी अपना टीम संयोजन ढूंढने की कोशिश कर रहा है. बांग्लादेश के लिए सबसे बड़ी फिक्र तमीम इकबाल की बार-बार होने वाली पीठ की चोट है.


तमीम इकबाल नहीं खेलेंगे कई मैच


तमीम इकबाल ने वनडे कप्तानी छोड़ने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में पहली बार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने 44 रन बनाए लेकिन बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने खुलासा किया कि वह शायद पूरी तरह से फिट नहीं हैं और उन्हें विश्व कप के कुछ मैच मिस करने पड़ेंगे. शाकिब-अल-हसन ने कहा था कि उन्हें हाफ फिट प्लेयर की स्क्वाड में कोई जरूरत नहीं है.


पहले भी उठते आए हैं सवाल


ज्ञात हो कि शाकिब-अल-हसन की वर्ल्ड कप में कप्तानी को लेकर पहले भी सवाल उठ चुका है. लोगों का कहना था कि किसी और प्लेयर से टीम की कप्तानी कराना बेहतर है. ऐसे में कई बाइलेट्रल सीरीज में बांग्लादेश की कमान तमीम इकबाल और लिटन दास संभाल चुके हैं. जानकारी के लिए बता दें बांग्लादेश ओडीआई वर्ल्ड कप का तीसार मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा.