पीसीबी ने फिर लिया यू-टर्न, जेसन गिलेस्पी की जगह इसे बनाया हेड कोच
Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को नया हेड कोच मिल गया है. पीसीबी ने पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद को वनडे और टी20 फॉर्मेट के लिए अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया है. वो इस पद पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी तक बने रहेंगे.
Pakistan New Head Coach Aaqib Javed: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में पिछले एक साल में काफी बदलाव देखने को मिले हैं. कोच और कप्तान कई बार बदले गए. इसी क्रम में पीसीबी ने सीमित ओवर फॉर्मेट के लिए नए कोच का ऐलान किया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार 18 नवंबर को पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद को वनडे और टी20 में कोच नियुक्त किया है. जावेद इस भूमिका में जेसन गिलेस्पी की जगह संभालेंगे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ये जिम्मेदारी निभाई थी.
चैंपियंस ट्रॉफी तक संभालेंगे जिम्मेदारी
पीसीबी ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर ऐलान करते हुए कहा कि आकिब जावेद जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली वाइट बॉल सीरीज के साथ अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे. पीसीबी ने आकिब को सिर्फ अंतरिम कोच के तौर पर टीम का हेड कोच नियुक्त किया है. वो इस पद पर फरवरी-मार्च 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी तक ही टीम के साथ बने रहेंगे. हालांकि, पीसीबी ने यह भी कहा कि आकिब के कार्यकाल के दौरान एक स्थायी हेड कोच की तलाश भी की जाएगी, ICC चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इस पद पर नियुक्त किया जाएगा.
हेड कोच के अलावा संभालेंगे ये अहम जिम्मेदारी
इतना ही नहीं पीसीबी ने आकिब जावेद को हेड कोच के अलावा एक और बड़ी जिम्मेदारी दी है. वो इस पद के साथ सेलेक्शन कमेटी में भी बने रहेंगे. आकिब सेलेक्शन कमेटी में सीनियर सेलेक्टर और कन्वेनर की जिम्मेदारी पहले से ही निभा रहे हैं. बोर्ड ने अपने बयान में कहा आकिब जावेद सेलेक्शन कमेटी का हिस्सा रहेंगे और चैंपियंस ट्रॉफी के बाद उन्हें अतिरिक्त जिम्मेदारी दिए जाने पर फैसला किया जाएगा.
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान का बिजी शेड्यूल
बता दें, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान टीम को जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों के दोनों प्रारूप (वनडे-टी20) सीरीज खेलनी हैं. इसके बाद पाकिस्तान टीम में अपने घरेलू मैदान पर एक त्रिकोणीय सीरीज खेलेगी, जिसमें साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड टीमें हिस्सा लेंगी है.
गौरतलब है कि आकिब जावेद इस पद पर जेसन गिलेस्पी की जगह लेंगे. पाकिस्तान के मौजूदा रेड बॉल हेड कोच गिलेस्पी को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया था, क्योंकि गैरी कर्स्टन के पिछले महीने इस्तीफा देने के बाद ये पद खाली था. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पीसीबी ने गिलेस्पी को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी थी.