PCB Central Contracts 2024-25: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के महज कुछ ही घंटे बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. पीसीबी ( Pakistan Cricket Board ) ने 2024-25 इंटरनेशनल क्रिकेट सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की है. इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कुल 25 खिलाड़ियों को पीसीबी ने शामिल किया है, जिसमें से पांच खिलाड़ियों को पहली बार इस लिस्ट में जगह मिली है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को बड़ा झटका लगा है. वहीं, फखर जमान को बोर्ड के खिलाफ आवाज उठाना महंगा  पड़ गया है. हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम अपनी कैटेगरी में कॉन्ट्रैक्ट बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं.


शाहीन अफरीदी को हुआ भारी नुकसान 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीसीबी ने इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के ए कैटेगरी में सिर्फ 2 खिलाड़ियों को ही जगह दी है, जिसमें बाबर आजम और विकेट कीपर मोहम्मद रिजवान का नाम शामिल हैं. ये दोनों सीनियर खिलाड़ी पहले भी इसी कैटेगरी में शामिल थे. वहीं, शाहीन अफरीदी को ए कैटेगरी से निकालकर  अब बी कैटेगरी में रख दिया है. यानी नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में तेज गेंदबाज का प्रमोशन के बजाय डिमोशन हो गया है. इसके अलावा तेज गेंदबाज नसीम शाह और टेस्ट कप्तान शान मसूद को भी बी कैटेगरी में जगह मिली है. शान मसूद इससे पहले डी कैटेगरी में थे. मतलब मसूद तीन कैटेगरी का फायदा हुआ है. लेकिन, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में सबसे बड़ा झटका टीम के अनुभवी बल्लेबाज फखर जमान को लगा है.


फखर जमान को भुगतना पड़ा खामियाजा


पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज फखर जमां को पीसीबी ने नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं दी है. जबकि वह वह पिछले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट तक बी कैटेगरी में शामिल थे. तीनों प्रारूप में अब तक 177 मैचों पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर चुके जमान ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के खिलाफ भी पाकिस्तान स्क्वाड में शामिल नहीं किया है. जमान ने  हाल ही में पीसीबी के खिलाफ आवाज उठाई थी. कहा जा रहा है कि जमान को अब इसी खामियाजा चुकाना पड़ा है.  


इन 5 खिलाड़ियों को पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में मिला मौका


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 5 नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में 5 नए खिलाड़ियों मोहम्मद अब्बास अफरीदी,  खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अली, मोहम्मद इरफान खान और उस्मान खान को जगह दी हैं. वहीं, फखर जमान के साथ पूर्व कप्तान व विकेट कीपर सफराज अहमद, ऑलराउंडर इफ्तिखार अहमद और इमाम उल हक को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया है. दूसरी तरफ, इंग्लैंड के खिलाफ कमाल की प्रदर्शन करने वाले साजिद खान और नोमान अली की स्पिन जोड़ी को सऊद शकील के साथ सी कैटेगरी में जगह दी है. ये तीनों पहले भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के डी कैटेगरी में थे.


पीसीबी की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट ( 2024-25):-
A Category: मोहम्मद रिजवान, बाबर आज़ .
B Category: शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, नसीम शाह.
C Category: अबरार अहमद, हारिस रऊफ, अब्दुल्ला शफीक, सईम अयूब, नोमान अली, साजिद खान, सऊद शकील, सलमान अली आगा, शादाब खान.
D Category: कामरान गुलाम, आमिर जमाल, हसीबुल्लाह, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मुहम्मद इरफान खान, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद वसीम जूनियर, उस्मान खान.