Ravindra Jadeja: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज जारी है. आज तीसरे मैच की शुरूआत में ही रवींद्र जडेजा ने तारीख में नाम दर्ज कर दिया है. आपको जानकारी के लिए बता दें ये मैत इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है. रवींद्र जडेजा भारत के ऐसे दूसरे प्लेयर बन गए हैं जिन्होंने भारत के लिए 500 विकेट्स लिए हैं और 5 हजार रन पूरे किए हैं. वह कपिल देव के बाद ऐसा करने वाले दूसरे प्लेयर हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें रवींद्र जडेजा ने आज के मैच में चौथी बॉल पर ट्रेविस हेड का विकेट लिए है. 


रवींद्र जडेजा ने दर्ज किया तारीख में नाम


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको जानकारी के लिए बता दें रवींद्र जडेजा का गावस्कर ट्रॉफी में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है. उन्होंने शुरूआत के मैच में ही कई विकेट्स लिए थे. रवींद्र जडेजा ने 63 टेस्ट मैच खेले हैं, 71 ओडीआई और 64 टी20 मैच केले हैं. जिनमें उनका स्कोर 2623, 2447 और 457 रन है.


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. जिसमें भारत के बॉलिंग डिपार्टमेंट ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. उनके साथ अश्विन ने भी काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. तीसरे टेस्ट में  भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 109 रनों का टारगेट दिया था. जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट के नुकसान पर अचीव कर लिया था. इस मैच में पूरी टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. विराट कोहली, रोहित शर्मा,चेतेश्वर पुजारा के अलावा कई और प्लेयर्स  कुछ खास नहीं कर पाए हैं.


रवींद्र जडेजा स्टौट्स


ओडीआई- 115 इनिंग्स- 2447 रन
टेस्ट- 92 इनिंग्स- 2623 रन
टी20- 34 इनिंग्स- 457 रन


बॉलिंग


टेस्ट- 119 इनिंग्स- 6216 रन दिए- 261 विकेट्स
ओडीआई-166 इनिंग्स, 7062 रन- 189 विकेट्स
टी20- 62 इनिंग्स, 1453 रन- 51 विकेट्स