Rishabh Pant Injury Update: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं. चोटिल होने के बाद वह कोई मैच नहीं खेले हैं. अब उनकी हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट आया है. यह अपडेट सौरव गांगुली ने दिया है. उन्होंने बताया है कि आखिर ऋषभ पंत कब वापसी कर सकते हैं. ऋषभ पंत इस समय आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले 4 दिवसीय दिल्ली कैपिटल्स कैंप में हिस्सा लेने के लिए कोलकाता में हैं.


सौरव गांगुली ने दिया ऋषभ पंत का अपडेट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली ने एक मीडिया संस्थान के साथ बातचीत के दौरान ऋषभ पंत की वापसी के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि ऋषभ पंत अच्छी शेप में हैं और वह 2-24 आईपीएल में खेलते दिखाई देंगे. सौरव गांगुली ने कहा,"ऋषभ पंत अच्छी स्थिति में हैं. वह अगले सीजन से खेलेंगे. वह अब प्रैक्टिस नहीं करेंगे. वह 11 नवंबर तक यहां हैं. हमने आगामी नीलामी को देखते हुए पंत के साथ टीम के बारे में चर्चा की क्योंकि वह टीम के कप्तान हैं."


दिसंबर से दूर हैं ऋषभ पंत


ज्ञात हो कि ऋषभ पंत सितंबर के महीने से क्रिकेट ले दूर हैं. दिसंबर 2022 में उनका एक भयानक रोड एक्सीडेंट हुआ था. उनके घुटने में तोट आई थी और उन्हें 2 महीने तक बेड रेस्ट करना पड़ा था. इस साल जून में, पंत ने बैंगलोर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब शुरू किया था. अगस्त में बेंगलुरु में एक लोकल मैच के दौरान ऋषभ पंत को कुछ गेंदों का सामना करते हुए भी देखा गया था.


कैसे हुआ एक्सीडेंट?


ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर के महीने में दिल्ली से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी. ऋषभ पंत को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया. जिसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में ले जाया गया था और वहां से एयरलिफ्ट करके उन्हें मुंबई लाया गया था. उनका घुटने का लिगामेंट फट गया था, जिसकी वजह से उनकी सर्जरी करनी पड़ी थी.