नई दिल्लीः भारत की टी-20 विश्व कप विजेता टीम (2007) (  T20 World Cup) के सदस्य रह चुके पूर्व सलामी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने बुधवार को ‘भारतीय क्रिकेट’ (Indian cricket) के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. भारत के लिए आखिरी बार 2015 में खेलने वाले 36 वर्षीय रोबिन उथप्पा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी जानकारी अपने फैंस से साझा की है. रॉबिन उथप्पा ने कहा, ‘‘अपने देश और अपने राज्य कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सबसे बड़े सम्मान की बात है. सभी अच्छी चीजों का हालांकि एक दिन अंत होता है. मैंने भारतीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है.’’


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



दाएं हाथ के इस बल्लेबाज कहा, ‘‘मुझे पेशेवर क्रिकेट खेलना शुरू किए हुए 20 साल हो गए हैं, और अपने मुल्क और प्रदेश (कर्नाटक) का प्रतिनिधित्व करना सबसे बड़े सम्मान की बात रही है.  उतार-चढ़ाव भरी यह अद्भुत यात्रा शानदार रही है. इसने मुझे एक इंसान के रूप में विकसित होने का मौका दिया.’’ हालांकि, इस घोषणा के बाद भी वह अन्य देशों की लीग क्रिकेट में खेलने का सफर जारी रखेंगे. 

रॉबिन उथप्पा ने 2004 अंडर-19 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. इसके दो साल बाद उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए पदार्पण किया. भारत के लिए उन्होंने 46 वनडे और 13 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में क्रमशः 934 और 249 रन अपने नाम किए हैं. उन्होंने इसके साथ ही प्रथम श्रेणी में 9446 और लिस्ट ए में 6534 रन जोड़े हैं. रॉबिन उथप्पा के नाम इंडियन प्रीमियर लीग की दो (2014 और 2021) ट्रॉफी है. वह 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स और 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के अहम सदस्य रह चुके हैं. 


ऐसी ही दिलचस्प खबरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in