Rohit Sharma century: भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहा है. आज भारत इनिंग खेल रहा है और रोहित शर्मा ने अपना शतक (Rohit Sharma Century against Australia) पूरा कर लिया है. आपको जानकारी के लिए बता दें 9 फरवरी को शुरू हुए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट (Ind vs Aus Test Match) में कंगारुओं ने भारत के सामने 177 रनों का लक्षय खड़ा किया था जो टीम ने हासिल कर लिया है. कई रनों से टीम इंडिया (Team India) लीड कर रही है. इसी के साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शतक लगाया है.


रोहित शर्मा ने लगाया शतक


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको जानकारी के लिए बता दें रोहित शर्मा ओपनिंग करने आए थे और तभी से खेल रहे हैं. 172 रनों पर अपना शतक पूरा किया है. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 2 छक्के जड़े. उनके अलावा केएल राहुल 20 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं अश्विन ने 23 रन बनाए, पुजारा ने 7, विराट कोहली 12 और सूर्यकुमार यादव 8 रन बनाकर आउट हुए.



क्या हैं रोहित शर्मा के स्टैट्स (Rohit Sharma Test Stats)


टेस्ट में रोहित शर्मा का काफी उमदा प्रदर्शन रहा है. उन्होंने 78 इनिंग्स खेली हैं जिसमें उन्होंने 3241 रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने 9 शतक 1 दोहरा शतक और 14 हाफ सेंचुरी लगाई हैं. टेस्ट में उन्होंने 349 चौके और 66 छक्के जड़े हैं.


कैसा रही भारत की बॉलिंग (Team India Bowling)


आपको जानकारी के लिए बता दें भारत ने बेहतरीन बॉलिंग का मुजाहिरा किया. रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए. उन्होंने 5 विकेट लिए, शमी ने 1, सिराज ने 1 और अश्लिन ने तीन. भारत के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की हवा टाइट कर दी.


रवींद्र जडेजा ने की लंबे वक्त बाद वापसी


आपको बता दें रवींद्र जडेजा काफी वक्त से रेस्ट पर थे. एशिया कप 2022 के दौरान उन्हें चोट लग गई थी. जिसके बाद उनके घुटने की सर्जरी भी हुई थी. रवींद्र जडेजा ने जिसकी वजह से कई सीरीज मिस की हैं. अब उन्होंने बेहद उमदाह तरीके से कमबैक किया है. जिसकी वजह से सब हैरान हैं.