PBKS vs RR​ Dream 11 P: आईपीएल 2023 का 66वां मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) बनाम पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला शुक्रवार को शाम साढ़े 7 बजे से हिमाचल प्रदेश के स्टेडियम धर्मशाला में खेला जाएगा. हालांकि दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मुकाबला बेहद दिलचस्प होगा लेकिन प्लेऑफ के नज़रिये इस मैच की अहमियत बहुत कम है. क्योंकि दोनों ही टीमों का प्लेऑफ तक पहुंचना बहुत मुश्किल है. 


PBKS vs RR​ Head to Head: पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स हेड टू हेड


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्वाइंट्स टेबल की तरफ देखें तो राजस्थान रॉयल्स (RR) इस वक्त 12 अंकों के साथ छठे नंबर पर काबिज है. वहीं शिखर धवन की स्टार्स सजी पंजाब किंग्स टीम भी 12 अंकों के साथ 8वें नंबर पर हैं. दोनों टीमों के नेट रन रेट में काफी फर्क है इसलिए दोनों के पायदान में भी काफी अंतर है. दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मुकाबलों की तरफ नजर डालें को राजस्थान का पलड़ा भारी. अब तक हुए 25 मैचों में राजस्थान ने 14 तो पंजाब ने 11 में जीत दर्ज की हुई है. अब देखना होगा कि आज के मैच में कौन सी टीम बाजी मारती है. 


PBKS vs RR​ Pitch Report- पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स पिच रिपोर्ट


राजस्थान और पंजाब के बीच होने वाले इस महामुकाबले में पिच के किरदार की बात करें तो धर्मशाला स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए बेहतर बताई जाती है. इसके अलावा इस बाउंड्री भी छोटी है. हालांकि स्पिन गेंदबाजों का भी यहां जलवा देखने को मिल जाता है. पहाड़ी इलाका होने की वजह से यहां ओस भी अहम किरदार अदा सकती है. ऐसे में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लेने उम्मीद जाहिर की जा रही है. 


संभावित प्लेइंग इलेवन (PBKS vs RR​ Playing 11)


राजस्थान प्लेइंग इलेवन (Rajasthana Royals Playing 11): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमेयर, रियान पराग, जेसन होल्डर, आर अश्विन, ट्रेंट बाउल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा/एम अश्विन.
पंजाब किंग्स प्लेइंग इलेवन (Punjab Kings Playing 11):  शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट / सिकंदर रजा, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम क्यूरन, एम. शाहरुख खान, ऋषि धवन, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.


पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स ड्रीम11 प्रिडिक्शन (PBKS vs RR​ Dream 11 Team Prediction)


विकेट कीपर: संजू सैमसन, जोस बटलर, प्रभसिमरन सिंह
बल्लेबाज: शिखर धवन, शिमरल हेटमायर, यसश्वी जैसवाल
ऑलराउंडर्स: लिविंग्सटन, सैम करन
गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, ट्रंट बोल्ट, अर्शदीप सिंह
कप्तान: संजू सैमसन/यसश्वी जैसवाल
उपकप्तान: लिविंग्सटन/सैम करन


ZEE SALAAM LIVE TV