SA vs AUS Dream11 Prediction: ऑस्ट्रेलिया टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है. यहां ऑस्ट्रेलिया टीम 3 टी20 और 5 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज होगा. ये मैच डरबन क्रिकेट स्टेडियम मे खेला जाएगा. दोनों टीमों में नए खिलाड़ी को खेलते हुए देख सकते हैं. तो वहीं दोनों टीमों से कई सुपरस्टार ऑलराउंडर सीरीज को काफी  रोमांचक बना देंगे. तो आज हम आपको दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया ड्रीम11 प्रिडिक्शन (AUS vs SA Dream11 Prediction), संभावित प्लेइंग 11 और डरबन स्टेडियम का पिच रिपोर्ट बताएंगे. तो आइये जानते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया ड्रीम11 प्रिडिक्शन (AUS vs SA Dream11 Prediction)


विकेट कीपर- जोश इंग्लिश  (Josh Inglis)
बैटर- तेंबा बावुमा (Temba Bavuma ), एडन मार्करम ( Aiden Markaram ), ट्रेविस हेड ( Travis Head ), मैथ्यू शॅार्ट ( Mathew Short )
ऑलराउंडर- मिचेल मार्श ( Mitchel Marsh ), मार्को यान्सेन , ( Marco Jansen )
बॉलर- नाथन एलिस ( Nathon Ellis ), सीन एबट ( Sean Abott ), लुंगी एन्गिडी ( Lungi Ngidi ), एडम जम्पा ( Adom Zampa ).
कप्तान- मिचेल मार्श ( Mitchel Marsh ).
उप-कप्तान- एडन मार्करम ( Aiden Markaram ).


दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया पिच रिपोर्ट (SA vs AUS Pitch Report)
डरबन क्रिकेट स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए हमेशा से बेहतरीन रहा है. लेकिन आज के मैच में  तेज गेंदबाजों को ज्यादा एडवांटेज मिल सकता है. हालांकि पहले टॅास जीतने वाली टीम पहले बल्लबाजी करना चाहेगी.


 डरबन में आज ऐसा रहेगा मौसम ( SA VS AUS Weather Report )
 डरबन में मौसम की वजह से  कई मैच धूल गए हैं. लेकिन आज राहत की बात है कि मौसम साफ रहेगा. हालांकि शुक्रवार शाम तक बारिश की 60 फीसदी संभावना जताई गई है. 


दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग 11 (SA vs AUS Playing 11)


दक्षिण अफ्रीका संभावित प्लेइंग 11 (SA Playing 11)
तेंबा बावुमा (Temba Bavuma ), रीजा हेंड्रिक्स ( Reeza Hendricks ), एडन मार्करम ( Aiden Markram ) , डेवाल्ड ब्रेविस ( Dewald Brevis ),  त्रिस्तान स्तब्स  ( Tristan Stubbs ), Donovan Ferreira ( डेनोवन फ्रेरिया ), Marco Jansen ( मार्को यान्सेन ),  गेरारल्ड कोत्जी ( Gerald Coetzee ), Sisanda Magala ( सिसांदा मगाला ), Lungi Ngidi ( लुंगी एन्गिडी ),  तबरैज शम्सी  ( Tabraiz Shamsi )


ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11 (Australlia Playing 11)
मैथ्यू शॅर्ट ( Matthew Short ), ट्रेविस हेड (Travis Head ),  मिचेल मार्श ( Mitchell Marsh ), Josh Inglis ( जॅाश इंग्लिश ), मार्केस स्टॅानिश ( Marcus Stoinis ), टीम डेविड ( Tim David ), एरोन हार्डी ( Aaron Hardie ), सीन एबट ( Sean Abbott ), नाथन एलिस ( Nathan Ellis ), एडम जम्पा ( Adam Zampa ), स्पेनसर जॅान्सन ( Spencer Johnson ).