CNG Supply: आईजीएल ने कहा कि बदले हुए घरेलू गैस आवंटन, पिछले आवंटन से करीब 20 प्रतिशत कम है, जिसका सीधा असर कंपनी के मुनाफे पर पड़ेगा. सरकार के तय मूल्य पर आईजीएल को घरेलू गैस आवंटन मिलता है.
Trending Photos
CNG Price: इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने कहा कि सीएनजी कंपनियों को घरेलू गैस सप्लाई में और कटौती से उसके प्रॉफिट पर असर देखने को मिल सकता है. सरकार की तरफ से एक महीने में दूसरी बार रिटेल सीएनजी वेंडर्स को घरेलू लेवल पर उत्पादित सस्ती नेचुरल गैस की सप्लाई में कटौती की है. राजधानी दिल्ली और आसपास के शहरों में वाहनों के लिए सीएनजी और घरों में पाइप के जरिये रसोई गैस की रिटेल बिक्री करने वाली कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि 16 नवंबर से घरेलू सप्लाई में करीब 20 प्रतिशत की कटौती की गई है.
आयातित गैस की कीमत घरेलू गैस की दर से दोगुनी
इससे पहले 16 अक्टूबर से आपूर्ति में करीब 21 प्रतिशत की कटौती की गई थी. आईजीएल ने कहा, ‘गेल (इंडिया) लिमिटेड (घरेलू गैस आवंटन के लिए नोडल एजेंसी) से कंपनी को मिली एक अन्य सूचना के आधार पर यह बताया जाता है कि 16 नवंबर, 2024 से कंपनी को घरेलू गैस आवंटन में और कटौती की गई है.’ आईजीएल ने कहा कि बदले हुए घरेलू गैस आवंटन, पिछले आवंटन से करीब 20 प्रतिशत कम है, जिसका सीधा असर कंपनी के मुनाफे पर पड़ेगा. सरकार के तय मूल्य (मौजूदा 6.5 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश तापीय यूनिट) पर आईजीएल को घरेलू गैस आवंटन मिलता है. इसका ऑप्शन आयातित गैस है, जिसकी कीमत घरेलू दर से दोगुनी है.
पहले 21 प्रतिशत और अब 20 प्रतिशत की कटौती
एक महीने में दो बार सप्लाई में कटौती और आईजीएल की तरफ से प्रॉफिट में कमी होने का इशारा दिये जाने के बाद आने वाले समय में सीएनजी की कीमत में इजाफा हो सकता है. दरअसल, सरकार ने वाहनों को सीएनजी की बिक्री करने वाली शहरी गैस वितरण कंपनियों को सस्ती गैस की आपूर्ति में पहले 21 प्रतिशत और अब 20 प्रतिशत की कटौती की गई है. सरकार के इस कदम के बाद कंपनियों की निर्भरता महंगे आयात किये जाने वाले ईंधन पर बढ़ जाएगी. सस्ती गैस में आई कमी की भरपाई के लिए कंपनियों को महंगी गैस खरीदनी होगी. इससे सीएनजी की कीमत बढ़ सकती हैं.
5 से 6 रुपये तक बढ़ सकता है रेट
पिछले दिनों जब सरकार की तरफ से सस्ती नेचुरल गैस की सप्लाई में कटौती की गई तो रेटिंग एजेंसी इक्रा की तरफ से संभावना जताई गई थी कंपनियां रिटेल प्राइस में 5 से 6 रुपये किलो का इजाफा कर सकती हैं. लेकिन करीब एक महीना होने के बाद भी कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया. लेकिन इस बार आईजीएल का यह बयान सामने आने के बाद कि इसका सीधा असर उसके प्रॉफिट पर पड़ेगा. अब सीएनजी की कीमत में इजाफा किया जा सकता है. उम्मीद की जा रही है कि प्रॉफिट को मेंटेन करने के लिए आईजीएल की तरफ से सीएनजी की कीमत में 5 से लेकर 6 रुपये तक का इजाफा किया जा सकता है.