SA vs PAK 3rd T20I Dream 11 Prediction: साउथ अफ्रीका (SA) और पाकिस्तान (PAK) शनिवार , 14 दिसंबर को वांडरर्स स्टेडियम जोहानसबर्ग में अपनी तीन मैचों की सीरीज के तीसरे आखिरी मुकाबले में भिड़ने के लिए तैयार हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेजबान साउथ अफ्रीका टीम में एडेन मार्करम, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज जैसे नियमित व अनुभवी खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं. फिलहाल की अगुआई विकेट कीपर हेनरिक क्लासेन कर रहे हैं. दूसरी तरफ, पाकिस्तान की कप्तानी विकेट-कीपर मोहम्मद रिजवान कर रहे हैं. दोनों टीमों की नजर सीरीज पर है.


ऐसे में, इस मौके पर हम आपको साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान ड्रीम11 टीम ( SA vs PAK Dream 11 prediction ), पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन बताने वाले हैं.


साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान ड्रीम11 प्रिडिक्शन ( SA vs PAK Dream 11 prediction )


विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन  ( Henreich Klassen ), मोहम्मद रिज़वान ( Mohammad Rizwan ).
बल्लेबाज: डेविड मिलर ( David Miller ), बाबर आजम ( Babar Azam ), रासी वान डेर डुसेन ( Rassie van der Dussen ).
ऑलराउंडर: सैम अयूब ( Saim Ayub ), जॉर्ज लिंडे ( George Linde ).
गेंदबाज: अब्बास अफरीदी ( Abbas Afridi ), ओटनील बार्टमैन ( Ottneil Baartman ), अबरार अहमद ( Abrar Ahmad ), शाहीन अफरीदी


कप्तान: Choice 1:  हेनरिक क्लासेन ( Henreich Klassen )   |   उप-कप्तान:  डेविड मिलर ( David Miller ).
कप्तान: Choice 2:  मोहम्मद रिज़वान ( Mohammad Rizwan )  |   उप-कप्तान: अबरार अहमद ( Abrar Ahmad ).


साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान पिच रिपोर्ट ( SA vs PAK Pitch Report ) 
वांडरर्स स्टेडियम आमतौर अपनी बल्लेबाजी के अनुकूल स्वभाव के लिए जाना जाता है.  यहां की सतह अच्छी गति के साथ गेंदबाजों को अच्छी उछाल प्रदान करती है. हालांकि, शुरुआत में रुककर बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाजों को पिच से मदद भी मिलती है.


अगर यहां की टी20 इंटरनेशनल में मैचों में औसत स्कोर की बात करें तो पहली पारी 174 है.  हालांकि, पिछले कई मैचों यहां पर काफी रन बने हैं. इसलिए, हम उम्मीद कर सकते हैं कि बल्लेबाज गेंदबाजों पर हावी रहेंगे और यह एक और उच्च स्कोरिंग मुकाबला होने की संभावना है.


साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान  संभावित प्लेइंग XI  ( SA vs PAK Probable Playing XI )


साउथ अफ्रीका संभावित प्लेइंग XI ( South Africa Probable Playing XI )
रीज़ा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डुसेन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर/कप्तान), डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, एंडिले सिमलेन, नकाबायोमज़ी पीटर, क्वेना मफाका, ओटनील बार्टमैन.


पाकिस्तान संभावित प्लेइंग XI ( Pakistan Probable Playing XI )
मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), बाबर आजम, सईम अयूब, उस्मान खान, तैयब ताहिर, शाहीन अफरीदी, इरफान खान, अब्बास अफरीदी, सुफियान मुकीम, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.