SA vs WI Dream11 Prediction: 3rd T20 में इन प्लेयर्स पर जताएं भरोसा, जानें पिच रिपोर्ट और टीम
SA vs WI Dream11 Prediction: आज साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के बीच सीरीज का आखिरी टी20 मैच खेला जाना है. ऐसे में हम आपको ड्रीम11 टीम (SA vs WI Dream11 Team) और पिच रिपोर्ट बताने वाले हैं.
SA vs WI Dream11 Prediction: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच आज तीसरा टी20 मैच खेला जाना है. इस मैच में इस बात का फैसला हो जाएगा कि कौनसी टीम के हाथ में ये सीरीज जाएगी. आपको जानकारी के लिए बता दें इस सीरीज के एक मैच को वेस्टइंडीज और दूसरे को साउथ अफ्रीका ने जीता हुआ है. ऐसे में ये मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है. आज हम आपको साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज की ड्रीम11 टीम (SA vs WI Dream11 Team) और पिच रिपोर्ट की जानकारी देने वाले हैं. इससे पहले आपको बता दें ये मैच आज रात साढ़े 9 बजे होना है. तो चलिए जानते हैं
साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज ड्रीम11 प्रिडिक्शन (SA vs WI Dream11 Prediction)
विकेट कीपर- क्विंटन डी कॉक (Quinton de kock), जॉनसन चार्ल्स (Johnson Charles),
बैटर- रीजा हैंडरिक (Reeza Hendricks), डेविड मिलर (David Miller), रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell),
ऑलराउंडर- एडेल मार्करम (Aiden Markram), मार्को जैनसन (Marco Jansen), कायले मेयर्स (Kyle Mayers), रोमारियो शेफर्ड (Romarip Shepherd),
बॉलर्स- एसएसबी मगाला, ओडेन स्मिथ (Oden Smith)
कप्तान- जॉनसन चार्ल्स (Johnson Charles), क्विंटन डी कॉक (Quinton de kock)
साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज पिच रिपोर्ट (South Africa vs West Indies Pitch Report)
आपको जानकारी के लिए बता दें ये मैच Johannesburg के Wanderers Stadium में होने वाला है. पिछले पांच मैचों में या एवरेज स्कोर 150 रहा है. ये पिच बैटर्स और बॉलर्स दोनों का काफी सपोर्ट करती है. ऐसे में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिलने वाला है.
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग11 (South Afria Playing 11)
AK Markram (C), RR Hendricks, DA Miller, RR Rossouw, M Jansen, WD Parnell, SSB Magala, H Klaasen, Q de Kock, K Rabada, T Shamsi,
वेस्ट इंडीज प्लेइंग 11 (West Indies Playing 11)
रोवमैन पॉवेल (C), ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, रेमन रीफर, रोमारियो शेफर्ड, निकोलस पूरन, जॉनसन चार्ल्स, ओडियन स्मिथ, एजे होसेन, शेल्डन कॉटरेल,