Shoaib Malik: सानिया से तलाक के बाद शोएब मलिक की उल्टी गिनती शुरू? मैच फिक्सिंग के इल्जाम में BPL का कॉन्ट्रैक्ट रद्द
Shoaib Malik Match-Fixing Controversy: शोएब मलिक ने बीपीएल के एक मैच के दौरान एक ही में ओवर में तीन नोबॉल डाल दी थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसके बाद से ही मलिक पर मैच फिक्सिंग के इल्जाम लगने लगे.
Shoaib Malik Match-Fixing Controversy: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर शोएब मलिक इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. सानिया मिर्जा से तलाक होने के बाद उनके बुरे दिन शुरू हो गए हैं. दरअसल मलिक इन दिनों का बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं, लेकिन इस दौरान उनके उपर मैच फिक्सिंग का संगीन आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक, मलिक को मैच फिक्सिंग के आरोप में फ्रेंचाइजी ने टीम से निकाल दिया है.
बता दें कि, शोएब मलिक ने बीपीएल के एक मैच के दौरान एक ही में ओवर में तीन नोबॉल डाल दी थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसके बाद से ही मलिक पर मैच फिक्सिंग के इल्जाम लगने लगे थे. वहीं, फॉर्च्यून बरिशाल ने "फिक्सिंग" के संदेह का हवाला देते हुए पाकिस्तानी ऑलराउंडर मलिक का अनुबंध ( कॉन्ट्रैक्ट ) खत्म कर दिया है.
यह है पूरा मामला
फॉर्च्यून बरिशाल और खुलना राइडर्स के बीच 22 जनवरी को शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में मैच खेला गया था. बारिशाल के कप्तान तमीम इकबाल ने पावरप्ले के दौरान शोएब मलिक को एक गेंदबाजी की जिम्मेदारी सौंपी. मलिक का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. उन्होंने एक ही ओवर में तीन नो-बॉल फेंकने के साथ 18 रन भी लुटाए. इसके बाद मलिक के उपर मैच फिक्सिंग का संदेह हुआ और इस घटिया गेंदबाजी और संदिग्ध नो-बॉल की वजह से बहुत ट्रोलिंग होने लगे.
फॉर्च्यून बरिशाल के मालिक ने कहा
फॉर्च्यून बरिशाल के मालिक मिज़ानुर रहमान ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फिक्सिंग के आरोप में मलिक का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त कर दिया. जबकि इससे पहले यह खबर आई थी कि मलिक बीपीएल के बाकी मैचों में नहीं खेलेंगे वो अपने नीजी कारणों से दुबई जा रहे हैं.
गौरतलब है कि शोएब मलिक ने पिछले दिनों भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से तलाक लेने के बाद एक्ट्रेस सना जावेद के साथ तीसरी बार निकाह किया. जिसकी वजह मलिक सोशल मीडिया पर छाए रहे.लेकिन अब मैच फिक्सिंग में फंसने के बाद मलिक ने सोशल मीडिया पर खल बली मचा दी है.