वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से अचानक बाहर हुए सिराज, सामने आई बड़ी वजह
IND VS WI: टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम 27 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला एकदिवशीय मैच खेलेगा. इसी बीच, तेज गेंदबाज सिराज वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. वो वापस भारत लौट गए हैं.
Mohammed Siraj: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवशीय मैच नहीं खेलेंगे. वो स्वदेश लौट रहे हैं. हालांकि सिराज का चयन पहले वनडे में हुआ था. लेकिन मैनेजमेंट ने उसे आराम दिया है.जिसकी वजह से वो भारत लौट रहे हैं.
सिराज ने वेस्टइंडीज दौरे पर शानदार गेंदबाजी की और दो टेस्ट मैचों में सात विकेट लिए. उन्होंने पोर्ट-ऑफ-स्पेन की सपाट सतह पर पहली पारी में पांच विकेट झटके. वो टीम की तरफ से दूसरे सबसे सफल बॅालर रहे.जिसके लिए उसे पहली बार प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
RCB के लिये प्रमुख बॅालर
तेज गेंदबाज सिराज ने आईपीएल ( Indian Premier League ) 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में प्रमुख बॅालर थे. इस सीजन में 14 मैचों में उन्होंने 19 विकेट लिए.जो आरसीबी ( Royal Challangers Banglore ) की तरफ से सबसे अधिक विकेट है.
कुल्फी के हैं शौकीन तो, घर पर झटपट ऐसे करें तैयार
भारतीय पिचों पर सिराज का रिकॅार्ड
तेज गेंदबाज सिराज ने एकदिवशीय मौचों में भारत के लिए अब तक 24 मैचों में 20.72 की औसत से 43 विकेट झटके हैं. उन्होंने 43 विकेट में से 29 विकेट भारतीय पिच पर लिए हैं. इस बार ICC ( International Cricket Council ) वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है. ऐसे में सिराज का प्रदर्शन भारत के लिहाज से बहुत अहम है. सिराज की बॅालिंग की औसत भरतीय पिच पर कम होकर लगभग 15.50 का हो जाता है.
एकदिवशीय मैच शेड्यूल ( IND VS WI ODI Schedule )
पहला वनडे: भारत बनाम वेस्टइंडीज, 27 जुलाई बारबाडोस ( Barabados )
दूसरा वनडे: 29 जुलाई बाबाडोस ( Barabados )
3 तीसरा वनडे 1अगस्त त्रिनिदाद ( Trinidad )