SL vs BAN Dream11 Prediction: एशिया कप के आगाज मैच में मेजबान पाकिस्तान ने नेपाल को 238 से करारी शिकस्त दी. कप्तान बाबर आजम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 151 रन बनाए जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. वहीं दूसरा मैच आज पल्लेकल में खेला जाना है. सह मेजबान श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच ये मैच 3:PM से शुरू होगा. बांग्लदेश टीम की अगुवाई स्टार ऑलराउंडर शाकिब कर रहे हैं, तो वहीं श्रीलंका टीम की कप्तानी दशुन शनाका के हाथों में है. मौसम विभाग के  मुताबिक आज मैच के शुरूआत में बारिश खलल डाल सकती है. तो ऐसे में आज हम आपको श्रीलंका बनाम बांग्लेदेश का ड्रीम11 प्रिडिक्शन (SL vs BAn Dream11 Prediction), संभावित प्लेइंग 11 और पल्लेकल स्टेडियम का पिच रिपोर्ट बताएंगे. तो आइये जानते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


श्रीलंका बनाम बांग्लादेश ड्रीम11 प्रिडिक्शन (SL vs BAN Dream11 Prediction)


विकेट कीपर- कुशल मेंडिस ( Kushal Mendis ), मुशफिक्कुर रहीम ( Mushfiqur Rahim ).
बैटर- पथमु निसनका (Pathum Nissanka ), नईम शेख ( Naim Shekh ), दिमुथ करणारत्ने ( Dimuth Karunaratne ).


ऑलराउंडर- शाकिब अल हसन (Shakib al Hasan ), धनंनजय डिसिल्वा (  Dhananjaya de Silva ).


बॉलर- तस्कीन अहमद ( Taskin Ahmed ), मुस्तफीजुर्रहमान ( Mustafizu Rahman  ), कसुन रजिथा ( Kasun Rajitha ), महेश तिक्षाणा
कप्तान- शाकिब अल हसन (Shakib al Hasan ).
उप-कप्तान- धनंनजय डिसिल्वा (  Dhananjaya de Silva ).


श्रीलंका बनाम बांग्लादेश पिच रिपोर्ट (SL vs BAN Pitch Report)
पल्लेकेल क्रिकेट स्टेडियम बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए हमेशा से बेहतरीन रहा है. आज के मैच में दोनों को एडवांटेज मिल सकता है. यहां खेले गए आखिरी वनडे में इब्राहिम जादरान ने 162 रन बनाए थे और राशिद खान ने चार विकेट और कसुन राजिथा ने 60 रन देकर 3 विकेट लिए थे. हालांकि पहले टॅास जीतने वाली टीम पहले बल्लबाजी करना चाहेगी.


पल्लेकेल में आज ऐसा रहेगा मौसम ( SL VS BAN Weather Report )
पल्लेकेल क्रिकेट स्टेडियम में शुरूआत के कुछ ओवरों में बारिश खलल डाल सकती है. लेकिन आज राहत की बात है कि कुछ देर बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. 


श्रीलंका बनाम बांग्लादेश संभावित प्लेइंग 11 (SL vs BAN Playing 11)


श्रीलंका संभावित प्लेइंग 11 (Srilanka Playing 11)
पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दुशान हेमंथा, महीश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, कसुन राजिथा.


बांग्लादेश प्लेइंग 11 (Bangladesh Playing 11)
तंजीद तमीम, नईम शेख, नजमुल हुसैन, तौहीद हृदयोय, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान/ शोरफुल इस्लाम.